बस्ती ,05 सितंबर : लाइव भारत समाचार :- एस0ओ0जी0 टीम व थाना कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हो रही चोरीयों का खुलासा करते हुए थाना कोतवाली पर पंजीकृत दिनांक 29.08.2024 को थाना क्षेत्र के संतपुर गदहा खोर मे हुई चोरी संबंधित 03 अभियुक्तों यथाक्रमशः1- कृष्ण चन्द सोनी पुत्र प्रेम सागर सोनी 2- नन्दलाल सोनी पुत्र प्रेमचन्द सोनी 3- रमन सोनी पुत्र स्व0 अनिल कुमार सोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ में थाना कोतवाली के कुल 07 चोरीयों का खुलासा करते हुए अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- कृष्ण चन्द सोनी पुत्र प्रेम सागर सोनी निवासी नरहरिया स्टेट थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती उम्र 26 वर्ष |
2- नन्दलाल सोनी पुत्र प्रेमचन्द सोनी निवासी जसईपुर पोस्ट पोखरनी थाना नगर जनपद बस्ती उम्र 28 वर्ष) |
3- रमन सोनी पुत्र स्व0 अनिल कुमार सोनी निवासी मंगल बाजार पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती , बस्ती उम्र 25 वर्ष (चोरी का सामान खरीदने वाला सोनार) |
बरामदगी का विवरण
02 अदद चेन पीली धातु।
01 अदद पीली धातु का लाकेट।
12 अदद सफेद धातु पायल।
06 अदद सफेद धातु बिछुआ।
01 अदद सफेद धातु व एक अदद पीली धातु का कुल 02 रिंग।
01 अदद सिक्का सफेद धातु का ।
01 अदद साईं बाबा का फोटो लगा पेन का क्लिप।
01 अदद मुड़ा हुआ लोहे का राड ।
02 अदद पेचकश ,04 अदद मोबाइल व 11400 रूपये नगद।
अपराधियों पर पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0 345/24 धारा 331 (3) , 305A B.N.S. थाना कोतवाली बस्ती।
2. मु0अ0स0 318/24 धारा 331(3) , 305A B.N.S. थाना कोतवाली बस्ती।
3. मु0अ0स0 206/24 धारा 380 आईपीसी थाना कोतवाली बस्ती।
4. मु0अ0स0 238/24 धारा 380 आईपीसी थाना कोतवाली बस्ती।
5. मु0अ0स0 168/24 धारा 380 आईपीसी थाना कोतवाली बस्ती।
6. मु0अ0स0 259/24 धारा 380 आईपीसी थाना कोतवाली बस्ती।
7. मु0अ0स0 372/23 धारा 380, 454 आईपीसी थाना कोतवाली बस्ती।
व धारा 317(2), 317(4) बीएनएस / 411,413 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी।
पूछताछ का विवरणः
पूछताछ में कृष्ण चन्द सोनी ने बताया की मैं एक अभयस्त चोर हूँ तथा दिन रात घूम घूम कर ताला बन्द घरों की रेकी करता हूँ । रेकी करने के दौरान जिस घर के बाहर ताला लटकता हुआ दिखता है तथा जो घर चोरी करने के लिए मुफीद महसूस होता है उस घर में कीमती जेवरों व पैसे को चुरा कर रमन सोनी पुत्र अनिल कुमार सोनी निवासी मंगल बाजार पुरानी बस्ती के दुकान पर जाकर चुराये गये आभूषण को बेच देता हू । कुछ पैसा नगद व कुछ अपनी पत्नी के खाता में भेजवा देता हूं। दिनांक 29.08.2024 को मैं तथा मेरा दोस्त नन्दलाल सोनी पुत्र प्रेम चन्द सोनी निवासी जसईपुर थाना नगर बस्ती, बस्ती के ही संतपुर गदहाखोर से एक मकान के गेट के अन्दर कूदकर दरवाजे पर लटके ताले को तोड़कर मकान के अन्दर घुसकर घर मे सोने चाँदी के जेवरात तथा पैसो की चोरी किये थे तथा अप्रैल महीने में पिकौरा शिवगुलाम सेंट बेसिल स्कूल के पीछे मोहल्ले में दिन में सोने चाँदी के गहने व पैसे चुराये थे तथा मई महीने के पहले हफ्ते में डीडोवहा गांव में एक घर से घर का ताला तोड़कर गहने व पैसे तथा मई के तीसरे हफ्ते में गहदाखोर मोहल्ले में एक घर से घर का ताला तोड़कर गहने व पैसे चुराया था। जून महीने के शुरुआत में अम्बेडकर पार्क के निकट मड़वानगर में एक घर में घुस ताला तोड़कर गहने व पैसे चोरी किया था। अगस्त के पहले हफ्ते में बड़ेवन मडवानगर के पास से एक घर का ताला तोड़कर गहने व पैसे चुराया था। पिछले साल नवम्बर में भी मैने बस्ती के ही सदर अस्पताल के आगे इटैली पाण्डेय मोहल्ले में एक घर से दिन में ताला तोड़कर गहने व पैसे चुराया था, वह मेरी पहली चोरी थी रमन सोनी से खाते मे तथा कैश प्राप्त पैसों को लेकर मैं बस्ती से दिल्ली तक घूमता था तथा उसी पैसे से मैं आनलाइन गेमिंग एप पर विभिन्न प्रकार के गेम में पैसा लगाकर लगभग 10 से 12 लाख रुपए हार चुका हूँ। आज हम लोग पुनः बस्ती आये थे। पुनः दूसरे व्यक्ति नन्दलाल सोनी द्वारा बताया गया कि कृष्ण चन्द सोनी मेरा दूर का रिश्तेदार है तथा मैनें दिनांक 29.08.2024 शाम को करीब 5 से 6 बजे के बीच कृष्ण चन्द के साथ मिलकर संतपुर गदहाखोर में एक घर मे गेट कुदकर अन्दर घुस गय़ा तथा अन्दर का ताला तोड़कर चोरी किये। यह मेरी पहली गलती है। तत्पश्चात तीसरे अभियुक्त रमन सोनी पुत्र स्व0 अनिल कुमार सोनी ने बताया कि मै मंगल बाजार मे सोने की दुकान चलाता हूं जो सोने चादी के गहने चुरा कर लाते है वह सामान्य दाम से काफी कम दाम में किसी प्रकार बेच कर निकल लेते है। रुपया सात-आठ लाख के आसपास कृष्ण चन्द को दे चुका हूँ तथा लगभग साढे तीन लाख रूपया अभी बकाया है, आज भी मै कृष्ण चन्द से पैसे का हिसाब करने तथा कृष्ण चन्द व उसके दोस्त नन्द लाल से कुछ और सोने-चांदी के गहने खरीदने के लिये बात करने आया था कि आप लोग पकड़ लिये ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार मय पुलिस टीम बस्ती
2.प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनार्दन प्रसाद मय पुलिस टीम बस्ती
3.प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत मय पुलिस टीम बस्ती
4.उ0नि0 बृजमोहन सिंह, उ0नि0 रामानन्द सिंह, उ0नि0 अतुल कुमार अंजान, उ0नि0 विश्वमोहन राय, उ0नि0 जयविन्द कुमार थाना कोतवाली बस्ती।
5. हे0का0 रमेश यादव ,हे0का0 इरशाद खान ,हे0का0 अभय उपाध्याय,हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार ,का0 शिवमयादव का0 चन्दन भारती एस0ओ0जी0 टीम बस्ती।
6. हे0का0 देवेश यादव, का0 संतोष यादव सर्विलांस सेल बस्ती।
7. हे0का0 रामेश्वर प्रसाद गौड़ ,मु0आ0 प्रदीप सिंह, हे0का0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह ,हे0का0 विनोद यादव, का0 धीरज यादव थाना कोतवाली बस्ती।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार