लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,05 सितम्बर : लाइव भारत समाचार :- सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ब्लाक कुदरहॉ के ग्राम शिवपुर गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने पाया कि परिसर में दो शेड, एक भूंसा शेड एवं पक्की बाउंडरी है। वर्तमान में 64 पशु संरक्षित किये गए हैं। पशुओं का सामान्य स्वास्थ्य ठीक था। पशु चिकित्साधिकारी का नियमित भ्रमण होता है। उन्होने देखा कि दो में से एक शेड प्रयोग में नहीं था, जिससे दूसरे शेड में संख्या अधिक थी। पहला शेड जीर्ण शीर्ण भी था। जिलाधिकारी के पूछने पर अवगत कराया गया कि स्थल का आधा भाग नीचा होने के कारण कुवानो नदी के बढ़ने पर वहाँ जलप्लावन हो जाता है। उसी से मिट्टी धंसाव के कारण ही शेड में क्षति हुई है। बाढ़ सीजन के बाद मिट्टी पटाई कर के शेड की मरम्मत की जाएगी। निरीक्षण के दौरान गोषाला में दो गोसेवक उपस्थित रहें। उन्होने उनसे मानदेय के विषय मे पूछा गया तो पाया कि मई तक का मानदेय प्राप्त हो गया है तथा तीन माह का मानदेय लम्बित है। इस संबंध में उन्होने सचिव को निर्देशित किया कि हाज़िरी परीक्षण कर के यथाशीघ्र शेष मानदेय निर्गत कर दिया जाए।   रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गोशाला का किया निरीक्षण वर्तमान में 64 पशु संरक्षित

बस्ती ,05 सितम्बर : लाइव भारत समाचार :- सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ब्लाक कुदरहॉ के ग्राम शिवपुर गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने पाया कि परिसर में दो शेड, एक भूंसा शेड एवं पक्की बाउंडरी है। वर्तमान में 64 पशु संरक्षित किये गए हैं। पशुओं का सामान्य स्वास्थ्य ठीक था। पशु चिकित्साधिकारी का नियमित भ्रमण होता है।

उन्होने देखा कि दो में से एक शेड प्रयोग में नहीं था, जिससे दूसरे शेड में संख्या अधिक थी। पहला शेड जीर्ण शीर्ण भी था। जिलाधिकारी के पूछने पर अवगत कराया गया कि स्थल का आधा भाग नीचा होने के कारण कुवानो नदी के बढ़ने पर वहाँ जलप्लावन हो जाता है। उसी से मिट्टी धंसाव के कारण ही शेड में क्षति हुई है। बाढ़ सीजन के बाद मिट्टी पटाई कर के शेड की मरम्मत की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान गोषाला में दो गोसेवक उपस्थित रहें। उन्होने उनसे मानदेय के विषय मे पूछा गया तो पाया कि मई तक का मानदेय प्राप्त हो गया है तथा तीन माह का मानदेय लम्बित है। इस संबंध में उन्होने सचिव को निर्देशित किया कि हाज़िरी परीक्षण कर के यथाशीघ्र शेष मानदेय निर्गत कर दिया जाए।

 

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *