लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,12 सितम्बर : लाइव भारत समाचार :- सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गौशाला सिरसहवा, विकास खण्ड परसरामपुर का निरीक्षण किया। गौशाला के निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी परसरामपुर विनोद कुमार सिंह, पशुचिकित्सा अधिकारी परसरामपुर डॉ. अमित श्रीवास्तव, ग्राम सचिव सहित कुछ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय गौशाला की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के समय गौशाला में 56 गोवंश संरक्षित पाए गए। पशु-गणना रजिस्टर संरक्षित पाया गया। निर्देशित किया गया कि पशु गणना रजिस्टर में प्रत्येक दिवस की इण्ट्री अवश्य की जाय। संरक्षित सभी गोवंश स्वस्थ प्रतीत हुए। यह अच्छी बात रही कि इस गौशाला के चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल का निर्माण हुआ है, जिससे संरक्षित होने वाले गोवंश बाउण्ड्रीवाल के अन्दर ही रहते हैं। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि अब तक विकासखण्ड की कुल 7 गौशालाओं (01 वृहद तथा 06 अस्थायी) में विभिन्न योजनाओं से समन्वय करके वृहद गौशाला उदवतपुर में क्षेत्र पंचायत द्वारा तथा 3 अस्थायी गौशालाओं में ग्राम पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं द्वारा बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जा चुका है। शेष 3 गौशालाओं में इसी वित्तीय वर्ष में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि स्थानीय क्षेत्रवासियों/भट्ठा व्यवसायियों/सम्भ्रान्त नागरिकों से व्यक्तिगत अनुरोध/अपील कर प्रेरित करते हुए दान में अब तक कुल 68000 ईट प्राप्त की गयी है, जिसमें से इस गौशाला में 16000 ईंट का खड़ंजा बिछाने का कार्य श्रमदान से कराया जा चुका है। इसका लाभ यह हुआ है कि गौशाला वर्षा ऋतु में भी कीचड़मुक्त पायी गयी। यहीं पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखण्ड की समस्त गौशालाओं में दान से प्राप्त ईंटों द्वारा श्रमदान से खड़ंजा बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे समस्त गौशालाएं कीचड़मुक्त हो रही हैं। यह प्रसंशनीय व अनुकरणीय है। उन्होने बताया कि गौशाला हेतु पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विगत 3 माह से प्रत्येक सप्ताह पर्यवेक्षणीय अधिकारी दो दिवस अनिवार्य रूप से (मंगलवार, शुक्रवार) को स्वयं अपनी गौशाला पर उपस्थित होकर अपने समक्ष सम्पूर्ण परिसर की अच्छी तरह साफ-सफाई व गोवंशों को भरपूर विशेष आहार (भूसा, चोकर, दाना, पशुआहार, हरा चारा व गुड़) आदि को भूसे में मिलाकर खिलाने का कार्य किया जाता है। खण्ड विकास अधिकारी रैण्डम आधार पर किसी न किसी गौशाला में उपस्थित होकर गोवंशों को विशेष आहार दिए जाने की प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से स्वयं भी सम्मिलित होते हैं। उपरोक्त के अलावा ग्राम मिश्रोलिया में नवनिर्मित आरआरसी का भी निरीक्षण किया गया। निर्माण की गुणवत्ता सन्तोषजनक थी। शीघ्र संचालन करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग द्वारा टिनिच कप्तानगंज मार्ग पर किये जा रहे चौडीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। कुल 9 किमी के कार्य मे 5.5 किमी. पिच रोड एवं शेष सीसी रोड पर कार्य प्रगति पर है। उपस्थित अभियन्ता ने अवगत कराया कि टॉप कोट करने के लिए वर्षा की समाप्ति की प्रतीक्षा की जा रही है। परंतु राज्य स्तर की रैंकिंग में जनपद के लोक निर्माण विभाग की रैंक परियोजनाएं अपूर्ण रहने के कारण बहुत पिछड़ गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि यथाशीघ्र कार्य को पूरा कराया जाए, ताकि रैंक में सुधार हो सके। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार https://livebharatsamachar.com/?p=10396
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जिलाधिकारी ने सिरसहवा गौशाला का किया औचक निरीक्षण, पशु गणना रजिस्टर में प्रत्येक दिवस की इंट्री का दिए निर्देश

बस्ती ,12 सितम्बर : लाइव भारत समाचार :- सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गौशाला सिरसहवा, विकास खण्ड परसरामपुर का निरीक्षण किया। गौशाला के निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी परसरामपुर विनोद कुमार सिंह, पशुचिकित्सा अधिकारी परसरामपुर डॉ. अमित श्रीवास्तव, ग्राम सचिव सहित कुछ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय गौशाला की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के समय गौशाला में 56 गोवंश संरक्षित पाए गए। पशु-गणना रजिस्टर संरक्षित पाया गया। निर्देशित किया गया कि पशु गणना रजिस्टर में प्रत्येक दिवस की इण्ट्री अवश्य की जाय। संरक्षित सभी गोवंश स्वस्थ प्रतीत हुए। यह अच्छी बात रही कि इस गौशाला के चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल का निर्माण हुआ है, जिससे संरक्षित होने वाले गोवंश बाउण्ड्रीवाल के अन्दर ही रहते हैं।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि अब तक विकासखण्ड की कुल 7 गौशालाओं (01 वृहद तथा 06 अस्थायी) में विभिन्न योजनाओं से समन्वय करके वृहद गौशाला उदवतपुर में क्षेत्र पंचायत द्वारा तथा 3 अस्थायी गौशालाओं में ग्राम पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं द्वारा बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जा चुका है। शेष 3 गौशालाओं में इसी वित्तीय वर्ष में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होने बताया कि स्थानीय क्षेत्रवासियों/भट्ठा व्यवसायियों/सम्भ्रान्त नागरिकों से व्यक्तिगत अनुरोध/अपील कर प्रेरित करते हुए दान में अब तक कुल 68000 ईट प्राप्त की गयी है, जिसमें से इस गौशाला में 16000 ईंट का खड़ंजा बिछाने का कार्य श्रमदान से कराया जा चुका है। इसका लाभ यह हुआ है कि गौशाला वर्षा ऋतु में भी कीचड़मुक्त पायी गयी। यहीं पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखण्ड की समस्त गौशालाओं में दान से प्राप्त ईंटों द्वारा श्रमदान से खड़ंजा बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे समस्त गौशालाएं कीचड़मुक्त हो रही हैं। यह प्रसंशनीय व अनुकरणीय है।
उन्होने बताया कि गौशाला हेतु पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विगत 3 माह से प्रत्येक सप्ताह पर्यवेक्षणीय अधिकारी दो दिवस अनिवार्य रूप से (मंगलवार, शुक्रवार) को स्वयं अपनी गौशाला पर उपस्थित होकर अपने समक्ष सम्पूर्ण परिसर की अच्छी तरह साफ-सफाई व गोवंशों को भरपूर विशेष आहार (भूसा, चोकर, दाना, पशुआहार, हरा चारा व गुड़) आदि को भूसे में मिलाकर खिलाने का कार्य किया जाता है। खण्ड विकास अधिकारी रैण्डम आधार पर किसी न किसी गौशाला में उपस्थित होकर गोवंशों को विशेष आहार दिए जाने की प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से स्वयं भी सम्मिलित होते हैं।
उपरोक्त के अलावा ग्राम मिश्रोलिया में नवनिर्मित आरआरसी का भी निरीक्षण किया गया। निर्माण की गुणवत्ता सन्तोषजनक थी। शीघ्र संचालन करने के निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण विभाग द्वारा टिनिच कप्तानगंज मार्ग पर किये जा रहे चौडीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। कुल 9 किमी के कार्य मे 5.5 किमी. पिच रोड एवं शेष सीसी रोड पर कार्य प्रगति पर है। उपस्थित अभियन्ता ने अवगत कराया कि टॉप कोट करने के लिए वर्षा की समाप्ति की प्रतीक्षा की जा रही है। परंतु राज्य स्तर की रैंकिंग में जनपद के लोक निर्माण विभाग की रैंक परियोजनाएं अपूर्ण रहने के कारण बहुत पिछड़ गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि यथाशीघ्र कार्य को पूरा कराया जाए, ताकि रैंक में सुधार हो सके।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

मुख्य मंत्री के निर्देश के बावजूद सरकारी दफ्तरों में डटे हैं दलाल, प्रशासन निष्क्रिय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *