संतकबीरनगर:- सिंचाई की समस्या से जुझ रहे बेलराई के किसानों को मिला बड़ा सौगात! शुरू हुआ राजकीय नलकूप बोरिंग कार्य।
संतकबीरनगर नाथनगर ब्लॉक के बेलराई ग्राम पंचायत के किसानों को सिंचाई की समस्या से दो-चार होना पड़ता था इस समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत प्रधान उषा देवी की तरफ से प्रयास किया गया जिसके फल स्वरुप ग्राम पंचायत बेलराई को राजकीय नलकूप के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है
आज दिनांक 18 सितंबर 2024 को राजकीय नलकूप लगने की प्रक्रिया चालू हो गई है बेलराई ग्राम पंचायत के इस राजकीय नलकूप से ग्राम पंचायत के ग्राम सभा बेलराई एवं चैनपुर के अधिकांश किसानों को सिंचाई की सुविधा का लाभ मिलेगा।
ग्राम सभा बेलराई के किसानों एवं चैनपुर के किसानों के सिंचाई समस्या को देखते हुए राजकीय नलकूप का निर्माण बेलराई एवं चैनपुर के मध्य में कराया जा रहा है जिससे दोनों ग्राम सभाओं को सिंचाई का लाभ मिल सके।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरीशचंद्र चौधरी ने बताया कि राजकीय नलकूप लग जाने से किसानों को अधिक से अधिक उपज का लाभ मिलेगा आज से राजकीय नलकूप की बोरिंग होना शुरू हो गया है। जल्द ही राजकीय नलकूप का निर्माण होकर किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा।
राजकीय नलकूप के निर्माण होने से बेलराई ग्राम पंचायत के किसानों में खुशी की लहर है।
ब्यूरो रिपोर्ट: लाइव भारत समाचार