बस्ती, 02 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार : – समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. एस.पी. सिंह पटेल के बस्ती पहुंचने पर शिक्षकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। संगठन के शिविर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के विस्तार व मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होने कहा संगठन ही पार्टी की ताकत है। सांगठनिक मजबूती से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होने उ.प्र. शिक्षा सेवा चयन अधिनियम 2023 में भी पूर्व में स्थापित चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 12, 18, 21 की तरह सेवा सुरक्षा सम्बन्धी प्रावधानों की सरकार से मांग की। उन्होने यूपीएस और एनपीएस की जगह सरकार को सीधे ओपीएस की बात करनी चाहिये क्योंकि इससे कम पर बात बनने वाली नही है। जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा शिक्षकों की समस्याओं व मागों को लेकर संगठन लगातार संघर्षरत है। उन्होन वित्त विहीन शिक्षकों व शिक्षामित्रों को राजकोष से सम्मानजनक मानदेय दिये जाने की मांग की। कार्यक्रम में तफज्जुल हुसेन, श्रीनाथ विश्वकर्मा, विद्वेश यादव, मो. वसीम, डात्र फूलदेव यादव, रामरक्षा वर्मा, वीरेन्द्र कुमार यादव, इरशाद अली, संतोष प्रजापति, हरीराम, सुजीत कुमार, विजय कुमार, रामबेलास चौधरी, रामबेलास वर्मा, अरविन्द चौधरी, अर्जुन यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट : बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार