लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती , 17 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा के तत्वाधान में आयोजित "भारत को जानो" प्रतियोगिता का जनपद स्तर का आयोजन ब्लॉक रोड स्थित अपराइज अकादमी में प्रांतीय प्रभारी नीलम सिंह के देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का संचालन शाखा के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव एवं नोडल अधिकारी विवेक वर्मा द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में सचिव डॉ. कृष्ण कुमार, नीरज त्रिपाठी, सतीराम, और मिथिलेश कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के परिणाम में जूनियर के जी वी एम विद्यालय के प्रियेश मिश्र व हर्ष कश्यप प्रथम स्थान ,सरस्वती विद्या मंदिर की अंकित गुप्ता व अनन्या अग्रहरि द्वितीय स्थान ,राम सहाय सीनियर सेकंडरी स्कूल महरीपुर ज़ोया हयास व अंकिर यादव तृतीय स्थान व वरिष्ठ वर्ग में जी वी एम विद्यालय के पीयूष चतुर्वेदी व मुसाब अदील प्रथम स्थान व श्रीमती शांति सिंह इंटर कॉलेज सौरभ कुमार गौड़ व अंश सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। प्रांतीय प्रभारी नीलम सिंह ने कहा "यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, इतिहास, और सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूक करने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। हमारा उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने देश की समृद्ध धरोहर से परिचित कराना और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना है।" अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा "भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में देश के प्रति गर्व और अपनी सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न होता है। हम ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास का प्रयास कर रहे हैं। सचिव डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा "निर्णायक मंडल के रूप में हमें विद्यार्थियों के ज्ञान और उनकी तत्परता को देखकर अत्यंत खुशी हुई। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को प्रेरित करती हैं और उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होती हैं।" प्रतियोगिता नोडल विवेक वर्मा ने कहा इस प्रतियोगिता का संचालन सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया सभी बच्चों में भारत के स्वर्णिम ज्ञान को जानने की ललक जगह की और प्रतियोगिता की प्रासंगिकता बच्चों को भारत को जानो प्रतियोगिता से जोड़ने पर बढ़ जाती है जनपद स्तर पर सफल कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग के छात्र प्रांतीय परीक्षा में गोरखपुर में प्रतिभाग करेंगे प्रांत की प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में वशिष्ठ शाखा के राकेश कुमार पांडे विनय श्रीवास्तव उमंग शुक्ला रिशु सलूजा संगीता यादव गोपाल त्रिपाठी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा के तत्वाधान में “भारत को जानो”प्रतियोगिता का सफल आयोजन में विद्यार्थियों ने लिया भाग

बस्ती , 17 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा के तत्वाधान में आयोजित “भारत को जानो” प्रतियोगिता का जनपद स्तर का आयोजन ब्लॉक रोड स्थित अपराइज अकादमी में प्रांतीय प्रभारी नीलम सिंह के देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का संचालन शाखा के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव एवं नोडल अधिकारी विवेक वर्मा द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में सचिव डॉ. कृष्ण कुमार, नीरज त्रिपाठी, सतीराम, और मिथिलेश कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम में जूनियर के जी वी एम विद्यालय के प्रियेश मिश्र व हर्ष कश्यप प्रथम स्थान ,सरस्वती विद्या मंदिर की अंकित गुप्ता व अनन्या अग्रहरि द्वितीय स्थान ,राम सहाय सीनियर सेकंडरी स्कूल महरीपुर ज़ोया हयास व अंकिर यादव तृतीय स्थान व वरिष्ठ वर्ग में जी वी एम विद्यालय के पीयूष चतुर्वेदी व मुसाब अदील प्रथम स्थान व श्रीमती शांति सिंह इंटर कॉलेज सौरभ कुमार गौड़ व अंश सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।
प्रांतीय प्रभारी नीलम सिंह ने कहा
“यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, इतिहास, और सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूक करने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। हमारा उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने देश की समृद्ध धरोहर से परिचित कराना और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना है।”
अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा
“भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में देश के प्रति गर्व और अपनी सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न होता है। हम ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास का प्रयास कर रहे हैं।
सचिव डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा
“निर्णायक मंडल के रूप में हमें विद्यार्थियों के ज्ञान और उनकी तत्परता को देखकर अत्यंत खुशी हुई। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को प्रेरित करती हैं और उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होती हैं।”
प्रतियोगिता नोडल विवेक वर्मा ने कहा इस प्रतियोगिता का संचालन सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया सभी बच्चों में भारत के स्वर्णिम ज्ञान को जानने की ललक जगह की और प्रतियोगिता की प्रासंगिकता बच्चों को भारत को जानो प्रतियोगिता से जोड़ने पर बढ़ जाती है
जनपद स्तर पर सफल कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग के छात्र प्रांतीय परीक्षा में गोरखपुर में प्रतिभाग करेंगे
प्रांत की प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में वशिष्ठ शाखा के राकेश कुमार पांडे विनय श्रीवास्तव उमंग शुक्ला रिशु सलूजा संगीता यादव गोपाल त्रिपाठी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *