बस्ती ,19 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- सेवा के संकल्पों के जरिए विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले रोटरी अंतराष्ट्रीय में हर क्षण मानवीय कार्य होते रहते है और ऐसा इसलिए संभव है कि पूरे विश्व में सबसे बड़े परिवार रोटरी के सभी क्लब मनोयोग से मानवता के कार्य करते रहते है।
उक्त विचार रो0 परितोष बजाज ने रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा आयोजित किए गये स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। श्री बजाज आधिकारिक यात्रा पर बस्ती आये थे। उन्होंने रोटरी के उद्देश्यों और साथ में वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए रोटरी जनों को आगे आने के लिए कहा ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। सार्जेंट एट आर्म संयम अरोड़ा के मीटिंग कॉल टू ऑर्डर और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में रो0 अभितेश श्रीवास्तव ने रोटरी के गौरवशाली परम्परा से जुड़े रहने के संकल्पों को दुहराया साथ ही रोटरी फाउंडेशन में सौ प्रतिशत भागीदारी के संकल्प को दोहराया। सचिव रो0 विवेक वर्मा ने पिछले तीन माह के किए गए कार्यों को सदन को बताया साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में होने कार्यों से सदन को अवगत कराया। असिस्टेंट गवर्नर सजीव अग्रवाल ने क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी के उद्देश्यों को पहुंचाने में बस्ती मिडटाउन सफल रहा है।
पूर्व अध्यक्ष रो0 डॉक्टर अश्विनी कुमार सिंह के द्वारा मंडलाध्यक्ष का परिचय कराया गया। समारोह में प्रवीन गाडिया, विवेक कुमार गाड़िया ने रोटरी की सदस्यता ग्रहण किया। साथ ब्लड बैंक के कर्मयोगियों कीर्ति आनंद, अनुराधा सिंह, अंजू सिंह एवं दो उदीयमान खिलाड़ी आराधना भास्कर और अनुज कुमार को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रो0 मयंक श्रीवास्तव ने किया था। आभार पूर्व अध्यक्ष रो0 के के सिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में गोरखपुर के रोटरी क्लब के रो0 सतीश रॉय, रो0 परवीन आर्या, रो0 मनीष, रो0 जगदीश्वर प्रसाद सिंह ओम जी, रो0 अखिलेश दुबे, रो0 प्रमोद गाड़िया, रो0 अरुण भानीरामका, रो0 राजन गुप्ता, रो0 राम विनय पांडे, रो0 महेंद्र कुमार सिंह, रो0 मनोज अग्रवाल, रो0 देवेंद्र श्रीवास्तव, रो0 आनंद गोयल, रो0 पुनीत, रो0 आशीष, रो0 कौशल त्रिपाठी, रो0 एस के त्रिपाठी, रो0 अजीत प्रताप सिंह, रो0 उमेश श्रीवास्तव, रो0 डॉ पंकज सिंह, रो0 अमित वाधवानी, डा0 प्रमिला सिंह, रो0 राखी दुबे, अंजू अरोड़ा, कला अग्रवाल अध्यक्ष इनरव्हील, संजय शर्मा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, अजय श्रीवास्तव, डॉ0 विजय बल्ड बैंक सहित विभिन्न पत्र समूहों के पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार