बस्ती /नगर : 25 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- त्योहारों की श्रृंखला धनतेरस, दीपावली, भैया दूज व छठ पर्व पर आपसी सहयोग से शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शुक्रवार को कलवारी थाना परिसर में थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के अधिकांश प्रधान व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
उपस्थित लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पटाखों की दूकान आबादी से दूर रखने और लक्ष्मी प्रतिमा की स्थापना के बारे में शासन की मंशा से लोगों को अवगत कराया और क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल कायम करने का अनुरोध किया। कहा कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी प्रकार का विवाद की स्थिति हो तो आप लोग पहले से अवगत करायें जिससे समस्या का निदान समय रहते कराया जा सके। श्रद्धा के साथ त्योहारों की श्रृंखला धनतेरस, दीपावली, भैया दूज व छठ पर्व को सकुशल समपन्न कराने की अपील की।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी माझा खुर्द हरिप्रकाश तिवारी, सैयद वसीम हैदर जैदी, उपनिरीक्षक विंध्याचल प्रसाद, श्रुति कुमार अग्रहरि, दीनानाथ शास्त्री, लक्ष्मी यादव, निजामुद्दीन, प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, प्रधान धर्मेन्द्र पटेल, किशोर कुमार, विजय यादव, विकास नागर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट , बस्ती /नगर -धर्म प्रकाश श्रीवास्तव : लाइव भारत समाचार