लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है आरपी इंटरनेशनल एकेडमी के प्रथम बाल दिवस पर बाल मेले मे बिखरी भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों की खुश्बू   - बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने का सशक्त माध्यम है बाल मेला - नायब तहसीलदार   - नौनिहालों को स्वावलंबी बनने की कला विकसित करने के लिए होता है यह आयोजन - कृष्णचंद्र यादव 'केसी' [video width="848" height="478" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/11/VID-20241114-WA0071.mp4"][/video]   संतकबीरनगर महुली स्थित आरपी इण्टरनेशनल एकेडमी मे गुरुवार को आयोजित प्रथम बाल दिवस में नौनिहालों के उत्साह की धूम नजर आई। धनघटा तहसील के नायब तहसीलदार हरेराम यादव ने आरपी यादव ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन कृष्णचंद्र यादव ' केसी' और और आरपी यादव बालिका इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रामचंद्र यादव की मौजूदगी में बाल मेला एवम् विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी उद्घाटन किया। तरह तरह के व्यंजनों की खूशबू, खिलौनों के स्टॉल और वैज्ञानिक विधाओं के मॉडल प्रतिबिंब मेले मे चार चांद लगा रहे थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार हरेराम यादव ने कहा कि बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने का सशक्त माध्यम है। उनको बेहतर शिक्षा, संस्कार और स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराने के साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की जिम्मेदारी भी हम सब की है। ऐसे मे देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू की सोच को आगे बढाते हुए आरपी इंटरनेशनल एकेडमी परिवार ने ऐसा आयोजन करके अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। आरपी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन कृष्णचंद्र यादव 'केसी' ने कहा कि संस्थान के बच्चों ने जिस निष्ठा और लगन के साथ इस बाल मेले और प्रदर्शनी को सजाया है वह निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। प्रदर्शनी मे बच्चों ने भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों के अलग अलग डिश प्रस्तुत करके देश और विदेश के खानपान की जानकारियों को नुमायां किया है। श्री यादव ने बच्चों द्वारा तैयार किये गये वैज्ञानिक उपकरणों के मॉडल को ऐतिहासिक बताते हुए उनके ज्ञान की सराहना किया। विशिष्ट अतिथि आरपी यादव बालिका इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम चंद्र यादव ने बाल मेला और प्रदर्शनी मे छात्र छात्राओ द्वारा ज्ञान, विज्ञान और पकवान के क्षेत्र मे अपनी शानदार अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने के लिए सभी को बधाई दिया। श्री यादव ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यहां के नौनिहाल और बेहतर तरीके से अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। सभी अतिथियों ने स्टॉल वार बच्चों के प्रोडक्ट का अवलोकन करने के साथ ही जमकर खरीददारी भी किया।     इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, पं नेहरू और संस्थान के संस्थापक स्व राम प्यारे यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा किया। अतिथियों ने प्रत्येक स्टाल पर पहुंच कर व्यंजनों का स्वाद चखते हुए सभी को पुरस्कृत भी किया। मेला और प्रदर्शनी मे चना भूजा जैसे देशी व्यंजन से लगायत इडली डोसा, बर्गर, चाऊंमीन, छोला भटूरा, टिकिया और रसगुल्ले की धूम दिखी। इस दौरान   प्रधानाचार्य राजकुमार, कमल नारायन द्विवेदी,रामजी मिश्र, अक्षय कुमार, विद्या चरण यादव, रत्नेश शर्मा, श्याम चंद, अरविंद नाथ यादव, आरके मेनन, जिम्मी एंजल, राधेश्याम शर्मा, अंकित शर्मा, दिलीप कुमार गौड़, अमन कुमार सहित तमाम अभिभावक एवम् समस्त शैक्षणिक स्टॉप मौजूद रहा।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

आरपी इंटरनेशनल एकेडमी के प्रथम बाल दिवस पर बाल मेले मे बिखरी भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों की खुश्बू

आरपी इंटरनेशनल एकेडमी के प्रथम बाल दिवस पर बाल मेले मे बिखरी भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों की खुश्बू

 

बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने का सशक्त माध्यम है बाल मेला – नायब तहसीलदार

 

नौनिहालों को स्वावलंबी बनने की कला विकसित करने के लिए होता है यह आयोजन – कृष्णचंद्र यादव ‘केसी’

 

संतकबीरनगर महुली स्थित आरपी इण्टरनेशनल एकेडमी मे गुरुवार को आयोजित प्रथम बाल दिवस में नौनिहालों के उत्साह की धूम नजर आई। धनघटा तहसील के नायब तहसीलदार हरेराम यादव ने आरपी यादव ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन कृष्णचंद्र यादव ‘ केसी’ और और आरपी यादव बालिका इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रामचंद्र यादव की मौजूदगी में बाल मेला एवम् विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी उद्घाटन किया। तरह तरह के व्यंजनों की खूशबू, खिलौनों के स्टॉल और वैज्ञानिक विधाओं के मॉडल प्रतिबिंब मेले मे चार चांद लगा रहे थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार हरेराम यादव ने कहा कि बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने का सशक्त माध्यम है। उनको बेहतर शिक्षा, संस्कार और स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराने के साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की जिम्मेदारी भी हम सब की है। ऐसे मे देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू की सोच को आगे बढाते हुए आरपी इंटरनेशनल एकेडमी परिवार ने ऐसा आयोजन करके अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। आरपी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन कृष्णचंद्र यादव ‘केसी’ ने कहा कि संस्थान के बच्चों ने जिस निष्ठा और लगन के साथ इस बाल मेले और प्रदर्शनी को सजाया है वह निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। प्रदर्शनी मे बच्चों ने भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों के अलग अलग डिश प्रस्तुत करके देश और विदेश के खानपान की जानकारियों को नुमायां किया है। श्री यादव ने बच्चों द्वारा तैयार किये गये वैज्ञानिक उपकरणों के मॉडल को ऐतिहासिक बताते हुए उनके ज्ञान की सराहना किया। विशिष्ट अतिथि आरपी यादव बालिका इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम चंद्र यादव ने बाल मेला और प्रदर्शनी मे छात्र छात्राओ द्वारा ज्ञान, विज्ञान और पकवान के क्षेत्र मे अपनी शानदार अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने के लिए सभी को बधाई दिया। श्री यादव ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यहां के नौनिहाल और बेहतर तरीके से अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। सभी अतिथियों ने स्टॉल वार बच्चों के प्रोडक्ट का अवलोकन करने के साथ ही जमकर खरीददारी भी किया।

 

 

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, पं नेहरू और संस्थान के संस्थापक स्व राम प्यारे यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा किया। अतिथियों ने प्रत्येक स्टाल पर पहुंच कर व्यंजनों का स्वाद चखते हुए सभी को पुरस्कृत भी किया। मेला और प्रदर्शनी मे चना भूजा जैसे देशी व्यंजन से लगायत इडली डोसा, बर्गर, चाऊंमीन, छोला भटूरा, टिकिया और रसगुल्ले की धूम दिखी। इस दौरान

 

प्रधानाचार्य राजकुमार, कमल नारायन द्विवेदी,रामजी मिश्र, अक्षय कुमार, विद्या चरण यादव, रत्नेश शर्मा, श्याम चंद, अरविंद नाथ यादव, आरके मेनन, जिम्मी एंजल, राधेश्याम शर्मा, अंकित शर्मा, दिलीप कुमार गौड़, अमन कुमार सहित तमाम अभिभावक एवम् समस्त शैक्षणिक स्टॉप मौजूद रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *