बस्ती , 03 दिसंबर : लाइव भारत समाचार :- मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सोनहा डाकबंगले पर अक्षय वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से युवा विकास समिति, रूरल अवरनेश फ़ॉर कम्युनिटी इवोलूशन तथा विवेकानंद लोक विकास संस्थान के तत्वावधान में दिव्यांगों में कंबल वितरण तथा पुष्प वर्षा करके उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूरल अवरनेश फ़ॉर कम्युनिटी इवोलूशन के अध्यक्ष नितेश शर्मा ने कंबल वितरित करने के पश्चात दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग होना खुद के हाँथ में नहीं है परंतु दिव्यांग होकर भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान रचना अपने हाँथ में हैं। कहा कि दिव्यांगता आपके जीवन की कठिनता को बढ़ा देती है। फिर भी कुछ ऐसे दिव्यांग हैं, जो दिव्यांगता को अपनी उपलब्धियों के रास्ते में अड़चन नहीं बनने देते। आत्म-विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत होती है। उनकी हिम्मत उन्हें सफलता और शोहरत तक पहुँचाती है।
युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार पांडेय ने कहा कि दिव्यांग समाज के सक्षम व्यक्तियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। परिस्थितियों के विपरीत होने पर भी दिव्यांगजन अपने हौसलों से कामयाबी की उड़ान भरते हैं। उन्होने बताया की भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के अधीन संचालित नेशनल ट्रस्ट द्वारा दिब्यांगता के क्षेत्र में मानसिक मंदित, सेरेब्रल पालसी, स्वलीनता व बहु दिब्यांगता वाले दिब्यांग जनो हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दिया l कार्यक्रम का संचालन करते हुए विवेकानंद लोक विकास संस्थान के सचिव राधेश्याम चौधरी ने दिब्यांगजनों हेतु भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया l इस अवसर पर 179 दिव्यांग जनों को कंबल वितरित किया गया। कला लोक संस्था की अध्यक्ष माधुरी पांडेय, सुरेंद्र सिंह, रामभारत यादव, विपिन कुमार, आकाश चौधरी, अमृता, किशलावती, सीमा, चमेली देवी, साक्षी, शांति देवी, नोहरी देवी, कबूतरा, फूलचंद्र, जोगेन्दर, हिर्दयलाल, राम प्रसाद, बहादुर, मरियम, पंन्नू, सुभाष चंद्र, राम तेज, घिसियावन, रामनेवास, ओमप्रकाश, राजितराम की मौजूदगी रही।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार