बस्ती ,05 दिसंबर : लाइव भारत समाचार :- मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को नगर पालिका परिषद के परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन् किया।
प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब ने जिस असमानता की खाई को पाटने के लिये मुहिम छेड़ा था वह आज गहरी होती जा रही है। कहा कि छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रों की शिक्षा के लिये बडा आधार है किन्तु उसे एक-एक समाप्त किया जा रहा है। कहा कि सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिले इस दिशा में संघर्ष लगातार जारी रहेगा। मेधा द्वारा निरन्तर जागरूकता अभियान चलाकर शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त धनादोहन, भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है और 1500 से अधिक अभिभावकोें और छात्रों ने सहमति पत्र भरा है। कहा कि 6 वर्ष से 14 वर्ष के निर्धन छात्रों का निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के नियम का पालन कराने के लिये मेधा संघर्षरत है।
बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में मुख्य रूप से सूर्य कुमार शुक्ल, उमेश पाण्डेय मुन्ना, रूद्र आदर्श पाण्डेय, राहुल तिवारी, विनोद प्रमोद यादव, उमेश गुप्ता, अंशू चौरसिया, चन्द्रमोहन लाल श्रीवास्तव, अविनाश, विकास आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार