बस्ती ,14 दिसंबर : लाइव भारत समाचार :- हरैया विधानसभा के संत तुलसीदास इंटर कॉलेज बस्थनवाँ के परिसर में सफलता की कुंजी अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन हरैया विधायक अजय सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार पाठक की अगुवाई में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी हैं यदि आप सभी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो जाते हैं तो यह भी सफलता है। लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह नीव है यदि आप अपने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट कक्षाओं के विषय वस्तु को मजबूती से तैयार करेंगे तो निश्चित तौर पर आपका भविष्य उज्जवल होगा। कहा कि सफलता का अर्थ बहुत ही व्यापक है। यदि इरादा मजबूत हो तो सफलता निश्चित है। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विषय को नजरअंदाज ना करें बल्कि सभी विषयों को समान रूप से पढ़ें तभी आपके अंक अच्छे आएंगे। कहा कि आप सभी योजना बनाकर पढ़ाई करें और योजना आज ही बनाएं क्योंकि जिंदगी में कल कभी नहीं आता है। कहा कि आप सभी विद्यार्थी हैं जो भी सपना देखेंगे और पूरे मनोयोग से मेहनत करेंगे तो निश्चित है आप सभी के सपने पूरे होंगे।
इस अवसर पर लक्ष्मण पाण्डेय, सन्तोष कुमार शुक्ल, श्याम शंकर पाल, पुरुषोत्तम आर्य, अशोक गुप्ता, विनोद कुमार त्रिपाठी, विनोद कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, अवधेश कुमार पाण्डेय, शशि भूषण सिंह, सर्वेश कुमार पाण्डेय, मोहम्मद सफी, ध्रुव कुमार मिश्र, सूर्य प्रताप नारायण पाण्डेय, अखिलेश सिंह, भरत सिंह, निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार