बस्ती/नगर बाज़ार : 18 दिसंबर : लाइव भारत समाचार :- थाना नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक विद्यालय के प्रबंधक को कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ अपने ऑफिस में बुलाकर नाबालिक छात्रा के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है, नाबालिक छात्रा की मां ने अपने साथ ग्रामीणों को लेकर थाने पर पहुंच गई, और थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपा ,प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय पुलिस ने विद्यालय प्रबंधक के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, मामला 7 दिसंबर का बताया जा रहा है छात्रा विद्यालय गई और वापस घर आने पर काफी डरी और सहमी हुई लग रही थी पुनः 9 दिसंबर को वापस विद्यालय गई विद्यालय से फोन आया की छात्रा की तबीयत खराब है जिसके बाद परिजनों ने छात्रा को लेकर घर पर चले आए और इलाज करवाना शुरू किया छात्र की मां जब विद्यालय पहुंचकर विद्यालय प्रबंधन से अपनी बेटी के बारे में पूछा तो प्रबंधक द्वारा छात्रा के परिजनों से गाली गलौज किया गया साथ में पढ़ रही छात्रा के सहेलियों से पीड़िता की मां ने जब पूछा तो सहेलियां द्वारा बताया गया कि उसके साथ छेड़छाड़ हुआ है यह बात सुनकर छात्र की मां ने अपने गांव में ग्रामीणों से बात बताई पीड़िता की मां ग्रामीणों के साथ एकत्रित होकर थाने पहुंची आरोपी सुधीर कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद पांडे निवासी कुर्हापट्टी पृथ्वी के रहने वाले हैं। विद्यालय आर पी साइंस अकडमी के नाम से चलाते हैं उनके खिलाफ थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया ,शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी प्रबंधक के ख़िलाफ़ स्थानीय पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, और जांच शुरू कर दी।
रिपोर्ट : धर्म प्रकाश श्रीवास्तव – लाइव भारत समाचार