बस्ती ,5 जनवरी : लाइव भारत समाचार :- रविवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बस्ती द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान बलराम यादव निर्विरोध सदर ब्लॉक अध्यक्ष घोषित हुए। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय पर सुबह से ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई इसमें सदर ब्लाक के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर बलराम यादव मंत्री पद पर बुधई प्रसाद ,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, संगठन मंत्री सुनील कुमार, लेखा संप्रेक्षक शशिकांत विश्वकर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
इसके बावत विस्तार से जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने बताया कि आज नामांकन प्रक्रिया के दौरान सदर ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों के सामने किसी अन्य ने अपना नामांकन नहीं भरा जिससे सभी पद निर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया गया है किसी भी प्रकार का भेदभाव चुनाव प्रक्रिया में नहीं होगा ।इस दौरान शिवमंगल पाण्डेय, राजेश कुमार, मनोज कुमार चौहान, रुद्र नारायन रुदल, संतोष कुमार, अमित कुमार, मेराज अली, पंचराम, सुनील कुमार, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, चंद्रकेश, आनंद दास, अजय सिंह, सूरज गौड़, धनंजय गौड़, मेवाराम शिवकुमार के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार