अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिपिन को किया सम्मानित।
*बिपिन द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र के साथ ही साथ सामाजिक उत्थान के लिए किए कार्यो के फलस्वरूप प्रदान किया गया युवा शौर्य सम्मान।*
संत कबीर नगर जिले के युवा वैज्ञानिक बिपिन जायसवाल को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने *युवा शौर्य सम्मान* से सम्मानित किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ स्थित कार्यालय सभागार में मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में देश में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित विजेताओं को भी सम्मानित किया गया एवं साथ ही साथ सूबे की उभरती प्रतिभाओं को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। देश के विकास/उत्थान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अन्य युवाओं को भी पुरस्कार वितरित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि देश का उत्थान भारतीय युवाओं के सहयोग से ही संभव है, यह पुरस्कार उनके उत्साह को वृद्धि करें और अच्छा करने की प्रेरणा प्रदान करने हेतु दिया जा रहा है। पुनः एक बार पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों बिपिन के सम्मानित होने की खबर से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है उन्होंने बिपिन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।