जनपद सिद्धार्थ नगर
सिद्धार्थनगर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिले में बहने वाली 2 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिससे उसका व जोगिया ब्लॉक क्षेत्र में हजारों बीघे खेत मैरुंड हो चुके है। गावो के किनारे तक नदियों का पानी पहुच चुका है । जिससे कई क्षेत्रों में स्थित खेत खलियान, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र में पानी भर गया है। लोग परेशान है लेकिन उनकी समस्या को दूर करने के लिए प्रशासनिक मदद अभी तक नही पहुची है। यंहा तक की जिले के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने भी इस क्षेत्रो का दौरा नही किया है। ग्रामीण शासन से मदद की गुहार लगा रहे है। लेकिन अभी तक इनकी सुनने वाला कोई नही है। बीते कई दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है अभी तक राप्ती नदी, बूढ़ी राप्ती नदी, खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जोगिया ब्लॉक का संगलदीप गाँव टापू बन चुका है। राप्ती नदी का पानी इस गाँव के चारो ओर फैल चुका है। जिससे यंहा के निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग नांव के सहारे बाहर जाकर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे है। चारो ओर केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस गाँव के लोगो का कहना है कि सरकार यदि अमरिया गाँव से एक बंधा या पुल गाँव के लिए बना दे तो इस समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय