कौशांबी शूटिंग गर्ल ने मुख्यमंत्री से ओपन एयर राइफल की माँग की
देश के प्रधानमंत्री जंहा ओलम्पिक में देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के उत्शाह वर्धन किया व सभी खिलाड़ियों से बात करके देश के लिए मेडल लाने पर शाबासी दी वही उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में शूटिंग में जिला स्तर से लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में मेडल पाने वाली बेटी जागृति मौर्य ने 2016 से लेकर अब तक कई राज्य स्तरीय सूटिंग प्रतियोगिताओ में कौशाम्बी का मान बढ़ाया आज जागृति व उसका परिवार सूबे के डिप्टी सीएम से लेकर कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर व स्थानीय विधायक से कई बार मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में कौशाम्बी का मान बढ़ाना चाह रही है लेकिन पिता की माली हालत ठीक न होने की वजह से जागृति डिप्टी सीएम व जनप्रतिनिधियों से सूटिंग में इस्तेमाल होने वाली रायफल के लिए फरियाद लगा रही है ।।
ये है उत्तर प्रदेश का कौशाम्बी जिला जंहा धुमाई गाव में रहने वाली जागृति मौर्य के घर की हालात देख कर आप अंदाजा लगा सकते है कि किसी तरह से जागृति की प्रतिभा देख कर उनके पिता ने अपनी बेटी के सपनो को हकीकत में बदला ।बेटी की प्रतिभा ने भी अपने पिता व अपने इलाके का मान तब बढ़या जब जागृति ने इनस्टेट लेबल पर गोल्ड मेडल जीता ।गोल्ड मेडल जीतने के बाद से जागृति में नेशनल के लिए 2 बार ट्राय किया 2019 में जागृति का सेलेक्शन राष्ट्रीय रायफल सूटिंग में चयन हो गया लेकिन ओपन एयर रायफल न होने की वजह से जागृति वापस लौट आई।
जगृति के पिता को अपनी माली हालत का मलाल है कि बेटी की काबिलियत व प्रतिभा पैसो के अभाव में बेटी के सपने पूरे नही हो रहे ।जगृति के पिता सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर अपनी बेटी के ट्रेनिग व ओपन एयर रायफल के लिए फरियाद लगाई ।जगृति के पिता को अब मीडिया का सहारा है कि मीडिया की पहल से ही बेटी को सूबे के मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम मदद करके बेटी के सपनो पर पंख लगये।
राहुल भट्ट की रिपोर्ट