गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को सौंपा चाभी।
भनवापुर ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आकाश प्रताप सिंह ने चाभी के साथ पौधा देकर हरियाली का लिया संकल्प।
रिपोर्टः मनोज शुक्ला।
सिद्धार्थनगर।बुधवार को भनवापुर ब्लाक सभागार में गृह प्रवेश कार्यक्रम को आयोजन किया गया जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी सौपी गयी साथ ही एक पौधा दे कर हरियाली का लाभार्थियों ने संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद प्रदेश प्रभारी हियुवा व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह के सुपुत्र आकाश प्रताप सिंह ने भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के सौ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी सौपी,साथ ही एक एक पौधा दे कर हरियाली का संकल्प दिलाया।इस दौरान विधायक पुत्र ने कहा कि भाजपा सरकार” सबका साथ सबका विकास ” के रास्ते पर चल रही है।बिना किसी भेद भाव के हमेशा विकास की राजनिति करती है।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा के अनुरूप 2022 तक सबका अपना छत हो को लेकर आगे बढ़ रही हैं।प्रधान संघ भनवापुर के ब्लाक अध्यक्ष लालजी शुक्ला ने कहा कि गांवो में गरीबो के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तथा जरूरत मंद तक पहुचाने का काम ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी तथा सिक्रेट्री करते हुए उसकी जानकारी के लिए जागरूक करने में सहयोग करे।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह, भीम चौधरी,कुवंर मिश्रा,मंटू गुप्ता,उर्मिला देवी,मन्ना देवी,विजय कुमार,बाशमती देवी,शायना बेगम,विवेक कुशवाहा,आदि लोग मौजूद रहे।