लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है जनपद सिद्धार्थ नगर , यूपी  ग्रामीणों ने लगाया हेड मास्टर के ऊपर आरोप । जिले के खेसरहा विकासखंड के ग्राम पंचायत रिठिया बाजार में विकास कार्यों के लिए आए सरकारी धन का बड़े पैमाने पर हुआं बंदरबांट, प्राथमिक विद्यालय रिठिया बाजार का कार्य योजना चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंट , कागज की बाजीगरी में सबकुछ धरातल पर सच्चाई कुछ और , ग्राम रिठिया बाजार के प्रधानाध्यापक के कारनामों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर ।। ग्राम रिठिया बाजार के प्रधानाध्यापक रसोइयों से 1100 सौ लेकर के रसोइयों का सर्विस रिन्यूअल करते थे। बच्चों का आया धनरास 400सौ लेकर के उनको मिडे का पैसा दिया गया। विद्यालय पेंटिंग का पचास हजार आया था धनरास का बंदर बांट कर लिया गया। जोकि केवल पेपर पर दिखाया गया था विद्यालय में नहीं हुआ कोई कार्य विद्यालय में नल की व्यवस्था एकदम दयनीय है विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था भ्रष्ट है विद्यालय में बच्चों को खेलने के लिए तमाम तरह के सामग्री आए हुए थे जोकि भंगार में बेच दिया गया बच्चों को नहीं मिला खेलने का सामान आए दिन रिठिया ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आए दिन हमारे हेड मास्टर साहब विद्यालय पर कम गांव की राजनीत में जादे देते थे ध्यान । कई बार कई लोगों से ग्रामीणों में कराए लड़ाई और झगड़े तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी नहीं देते थे ध्यान । कई बार शिकायत करने के बाद एस डी आई महोदय प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर वीडियो भी बनाये। लेकिन वही मीडिया कर्मी के पहुंचने के बाद बाइट देने से बचते नजर आए एस डी आई महोदय के जाने के बाद रसोइयों और हेड मास्टर से हुई नोकझोंक। हेड मास्टर नियुक्त रसोइयों को धमकाते हुए नजर आए।   हेड मास्टर साहब ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का संचालन काफी हद तक कागज में कर के सरकारी धन का बंदरबांट करने की चर्चा जोरों पर है , जिसका विवरण ग्रामीण के ग्राम प्रधान सहित समस्त ग्रामवासी ने मीडिया कर्मियों को दिया। रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जनपद सिद्धार्थ नगर , यूपी  ग्रामीणों ने लगाया हेड मास्टर के ऊपर आरोप ।

जनपद सिद्धार्थ नगर , यूपी  ग्रामीणों ने लगाया हेड मास्टर के ऊपर आरोप ।

जिले के खेसरहा विकासखंड के ग्राम पंचायत रिठिया बाजार में विकास कार्यों के लिए आए सरकारी धन का बड़े पैमाने पर हुआं बंदरबांट,

प्राथमिक विद्यालय रिठिया बाजार का कार्य योजना चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंट ,

कागज की बाजीगरी में सबकुछ धरातल पर सच्चाई कुछ और ,

ग्राम रिठिया बाजार के प्रधानाध्यापक के कारनामों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर ।।

ग्राम रिठिया बाजार के प्रधानाध्यापक रसोइयों से 1100 सौ लेकर के रसोइयों का सर्विस रिन्यूअल करते थे। बच्चों का आया धनरास 400सौ लेकर के उनको मिडे का पैसा दिया गया। विद्यालय पेंटिंग का पचास हजार आया था धनरास का बंदर बांट कर लिया गया। जोकि केवल पेपर पर दिखाया गया था विद्यालय में नहीं हुआ कोई कार्य विद्यालय में नल की व्यवस्था एकदम दयनीय है विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था भ्रष्ट है विद्यालय में बच्चों को खेलने के लिए तमाम तरह के सामग्री आए हुए थे जोकि भंगार में बेच दिया गया बच्चों को नहीं मिला खेलने का सामान आए दिन रिठिया ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आए दिन हमारे हेड मास्टर साहब विद्यालय पर कम गांव की राजनीत में जादे देते थे ध्यान । कई बार कई लोगों से ग्रामीणों में कराए लड़ाई और झगड़े तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी नहीं देते थे ध्यान । कई बार शिकायत करने के बाद एस डी आई महोदय प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर वीडियो भी बनाये।

लेकिन वही मीडिया कर्मी के पहुंचने के बाद बाइट देने से बचते नजर आए एस डी आई महोदय के जाने के बाद रसोइयों और हेड मास्टर से हुई नोकझोंक। हेड मास्टर नियुक्त रसोइयों को धमकाते हुए नजर आए।   हेड मास्टर साहब ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का संचालन काफी हद तक कागज में कर के सरकारी धन का बंदरबांट करने की चर्चा जोरों पर है ,

जिसका विवरण ग्रामीण के ग्राम प्रधान सहित समस्त ग्रामवासी ने मीडिया कर्मियों को दिया।

रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *