बस्ती ऐश्प्रा ज्वेलर्स मे मिली घटतौली प्रशासन ने किया सील।
बस्ती शहर के प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान ऐश्प्रा ज्वेलर्स में सामने आया घटतौली का मामला।गंगा प्रसाद यादव की शिकायत पर विधिक माप विज्ञान विभाग ने कराई जांच।देर शाम हुई विभागीय जांच में 600 मिलीग्राम की पकड़ी गई घटतौली।गांधीनगर स्थित शो रूम में लगे कांटे की शुद्धता की जांच करने पहुँचे विभागीय अफसर।नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कराई गई कांटे की जांच।कांटे को शून्य करने पर कांटे द्वारा 600 मिलीग्राम का किया गया प्रदर्शन।शिकायतकर्ता के इनवॉइस पर लिए गए सामान की कराई गई तोल।तोल कांटे को सीज करते हुए तोल बंद करने का दिया गया निर्देश।अब तक किए गए बिक्री के इनवॉइस को विभाग के सामने प्रस्तुत किए जाने के दिए गए निर्देश।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय , जितेंद्र कुमार