उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने शिक्षक सम्मान समारोह में बेसिक व माध्यमिक के 150 शिक्षकों को सम्मानित किया।
*प्रशस्ति पत्र पाकर खिले शिक्षकों के चेहरे*
शिक्षक विद्यार्थी को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करे: श्रीराम चौहान
माता-पिता से ऊंचा है शिक्षक का स्थान :अपर मुख्य सचिव
शिक्षक सम्मान समारोह में बेसिक व माध्यमिक के 150 शिक्षकों को सम्मानित किया गया
◼️◼️◼️
संतकबीरनगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के 75-75 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र व पुष्प देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व संचालन/संयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने किया।
मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करे। शिक्षक युग निर्माता है। उसके हाथ में समाज को श्रेष्ठ व स्वाभिमानी बनाने की जिम्मेदारी है। शिक्षक के हाथ में उत्थान और पतन दोनों होते हैं। शिक्षकों को अपने गरिमा के अनुरूप आचरण करके देश के भावी पीढ़ी का निर्माण करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार ने अपने विद्यार्थी जीवन के कई संस्मरण सुनाए और कहा कि एक अच्छा शिक्षक विद्यार्थियों में जो प्रेरणा भर सकता है, वह कोई अन्य नहीं कर सकता। संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने भी अपने संस्मरण सुनाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने आगंतुक अतिथियों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और अपने विद्यार्थी जीवन के कई अविस्मरणीय संस्मरण सुनाए। इसके पूर्व आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया।
कार्य कार्यक्रम के आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आगंतुक अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खलीलाबाद व हीरालाल इंटर कॉलेज खलीलाबाद की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर शैक्षिक नवाचारों के लिए उत्कृष्ठ योगदान देने वाले संजय द्विवेदी, डा. हरिप्रकाश पाठक, निशा यादव, नीलम राय, राम नारायण शुक्ला, सचिन यादव, विपुल मौर्या, अनामिका, सोनिया, सरस्वती पाठक, रामकुमार सिंह, अभिषेक सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, यूनुस अख्तर खान, एसके मणि त्रिपाठी ,सुमिता सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, ध्रुव चंद पाठक, बलवंत विश्वकर्मा, राघवेंद्र नाथ द्विवेदी, दिनेश कुमार चौहान, उमेश कुमार गौतम, राकेश कुमार चौधरी, मोहम्मद सईद, सुरेश कुमार बिंद, मंतोष कुमार मौर्या, शैलेंद्र कुमार शुक्ला, गौरी त्रिपाठी, मुजीबुउल्लाह, निसार अहमद, फिरोज अहमद, विक्रम पाल, नरेंद्र कुमार पटेल, अवध नारायण मिश्र, सानिया मल्ल, धनंजय कुमार, विक्रमादित्य राय, सतीश चंद्र त्रिपाठी, श्याम बहादुर यादव, विनय कुमार मिश्र, नीलम चौरसिया, संध्या चौरसिया, अनिरुद्ध सिंह, दया शंकर पांडेय, करुणेश मित्र, अनिल कुमार उपाध्याय, शांभवी, इंद्रसेन राय, नागेंद्र, श्रीकांत तिवारी, रामकेवल यादव, अंकिता राय, जगजीत प्रसाद, जे.एन. पांडेय, ओंकार नाथ शुक्ला, अभिषेक शर्मा, चंद्र कुमार राय, दिनेश मौर्या, रवि प्रकाश पांडेय, अरविंद चौरसिया, वसीम अहमद, अनिरुद्ध लाल शर्मा, राज कुमार, अरुण कुमार सिंह, अजय कुमार, फरीदा खातून, सत्येंद्र कुमार, पीजे जोसेफ, गिरीश कुमार राय, अजय भारद्वाज, सर्वेंद्र मणि त्रिपाठी, जमाल अहमद, शिवानी सिंह, हसमुल्लाह, मोहम्मद नईम सहित अन्य सम्मानित किए गए।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मोहिबुल्लाह खान, राम नारायण शुक्ला, अजीत कुमार गुलाम सरवर मनोज श्रीवास्तव, अजीत कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।