मैनपुरी: जीजा साली के प्रेम मे बाधक बने साडू की जीजा ने की गला रेत कर निर्मम हत्या।_अवनीत मिश्रा की रिपोर्ट।
जीजा और साली के रिश्ते बहुत ही नाजुक होते हैं जरा सी चूक और आजीवन कलंक। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला जनपद मैनपुरी से निकल कर सामने आया है। जहां साली के प्यार मे डूबे सिरफिरे जीजा ने प्यार मे बाधक बने साली के पति (साडू) को सर पर डंडा मार आरी से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी धान के खेत मे शव छुपा घटना को अंजाम देकर मौके फरार हो गया। आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर निर्मम हत्या कांड का खुलासा किया है।
मामले के अनुसार पुलिस को करहल थाना क्षेत्र के गांव रतिभानपुर के पास गोपालढाबा के पीछे धान के खेत मे बीती 1तारीख को गला कटा हुआ युवक शव मिला था। जिसकी पहचान अंकित पुत्र ज्ञान सिंह गांव धारऊ थाना दन्नाहार के निवासी के रूप मे हुई थी। जिसमे आरोपी जीजा रनवीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जघन्य घटना के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था। जिसके चलते आज आरोपी को मुखविर की सूचना पर रतिभानपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर हत्या मे प्रयुक्त डंडा आरी ब्लेड सहित बरामद कर जेल भेजा गया।
प्रेम प्रसंग मे हत्या
पुलिस ने बताया की आरोपी रनवीर के अपनी साली संगीता से शादी के बाद प्रेम संबंध हो गए थे। उसकी शादी के बाद भी मेरा साली के घर आना जाना था। जिस बजह से अंकित और उसके घर बाले मुझ पर शक करते थे। जिस कारण घर मे कलह होती रहती थी। जीजा ने अपने प्यार को कायम रखने के लिए साली को घर से अलग करा कर अलग कमरा दिला था। लेकिन अंकित मुझ पर शक की शुई हमेशा चलती ही रहती थी। जिस कारण वह कमरा छोड़ कर बाहर कही काम पर भी नही जाता था सदैव घर पर ही बना रहता था। मेरे प्रेम मे बाधा उत्पन्न कर मुझे मेरी साली से मिलने नही दे रहा था। जिसके चलते बीती 30 तारीख को रनवीर बेरोजगारी के बहाने बना कर अंकित को अपने साथ काम पर ले गया। अंकित को गोपाल ढाबे पर खाना खिलाकर पास ही काम पर लगाया वही अंकित से कमरे पर ना जाने को लेकर साडू साडू मे झगड़ा हो गया जहां उसने अंकित के सर पर डंडा दे मारा जिससे वह गिर गया फिर नल फिट करने बाली आरी से उसका गला काट कर शव खेत मे छुपा कर मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने खुलासा कर आरोपी जीजा को सलाखों के पीछे भेज दिया है। एल