सिद्धार्थनगर: सदर थाने की पुलिस, एस ओ जी और बदमाशो में मुठभेड़।_रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय
सुबह तड़के 4 बजे हुई मुठभेड़।
सदर थाना छेत्र के विनयका पुल के पास हुई मुठभेड़।
1 बदमाश और 1 एस आई घायल। कुल 4 बदमाश गिरफ्तार।
एस आई चंदन कुमार के हाथ और बदमाश मोहर्रम के पैर मे लगी गोली।
दोनों का जिलाचिकित्सालय में चल रहा है इलाज।
घायल बदमाश मोहर्रम और उसके 2 साथी पीपीगंज के ज़िला गोरखपुर के है निवासी।
जब कि उसका एक साथी आज़मगढ़ का है रहने वाला।
सभी बदमाश शातिर किस्म के है अपराधी।
पड़ोसी 3 जनपदों में इनके विरुद्ध हैं दर्जनों मुकदमे पंजीकृत।