जनपद बस्ती , उत्तर प्रदेश: बाल सुरक्षा गृह से 6 बाल कैदी हुए फरार मचा हड़कंप
बस्ती जनपद के राजकीय किशोर बाल कारागार से 6 बाल कैदी पीछे से लोहे का दरवाजा तोड़कर हुए फरार मचा हड़कंप यह छह कैदी जुमनायलकोर्ट के गुण दोष के आधार पर बाल सुधार कारागृह पचपेड़ीया रोड पर स्थित है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी एसडीएम सदर पवन जयसवाल कोतवाल शिवाकांत मिश्रा लिए बाल सुधार गृह का जायजा बाल कैदियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी
आपको बताते चलें कि बस्ती सिद्धार्थनगर संत कबीर नगर मंडल के तीनों जिलों के बाल अपराधियों के लिए बाल सुधार गृह बस्ती जनपद में बनाई गई है जहां पर उनको शारीरिक विकास बौद्धिक विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है लेकिन इन बाल कैदियों ने नया कारनामा करके दिखाया शोले फिल्म के जय वीरू की तरह जेल का पिछला ग्रिल तोड़कर छत के रास्ते से कूदकर फरार हो गए अच्छा बाल कैदियों मे 1 शुभम सिंह पुत्र राघवेंद्र सिंह बांसी जिला सिद्धार्थ नगर का रहने वाला 2 सनी गॉड पुत्र रघु गॉड शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थ नगर 3 नीरज उर्फ सत्या पुत्र जोधर कोतवाली सिद्धार्थनगर 4 गोलू उर्फ सचिन सिंह पुत्र भीमसेन सिंह जिला बलरामपुर 5 आशीष गोयल पुत्र अमन गोयल जनपद बस्ती 6 आयुष उर्फ कल्लू गौड पुत्र मनोज गौड़ जनपद बस्ती सुधार गृह से हो गए फरार उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके परिजनों से संपर्क पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है टीम लगाई गई है।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय , जितेंद्र कुमार