नदी में डूबकर युवक की मौत की सूचना पर पीड़ित परिजनों एसडीएम ने की मुलाकात
जनपद सिद्धार्थ के तहसील डुमरियागंज के ब्लॉक भनवापुर अंतर्गत ग्राम गोपिया में रमेश पुत्र धर्मराज उम्र 20 वर्ष की राप्ती नदी में डूबने की सूचना पर एसडीएम डुमरियागंज त्रिभवन प्रसाद ने मौके पर पहुँच पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। बताते चले कि इटवा भाजपा विधायक व प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सुबह से ही डूबे हुए व्यक्ति को की तलाश कर रही है ।एसडीएम ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि एनडीआरएफ की टीम लाश अति शीघ्र बरामद कर लेगी। साथ ही प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ₹4 लाख की सरकारी आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को दिलाई जाएगी। व परिवारिक लाभ योजना के तहत 30 हजार रूपए पेंशन की सहायता भी दी जाएगी ।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय