पीएम मोदी को श्रीराम प्रभु लंबी उम्र दे : कमलेश पासवान_संतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में वार्ड नंबर 01,03,04,07 और 08 में प्रधानाचार्य डॉ० गणेश कुमार व विभागाध्यक्षों के साथ नि: शुल्क फल वितरण किया व तत्पश्चात मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री केयर फण्ड अंतर्गत निर्मित ऑक्सीजन गैस प्लांट का उद्घाटन किए।
बांसगांव लोकसभा के भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने फल और ऑक्सीजन गैस प्लांट का उद्घाटन करने के पश्चात कहे मैं सर्व प्रथम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं इनके लंबी उम्र के लिए श्रीराम प्रभु से प्रार्थना करता हु और कहा कि ऑक्सीजन गैस प्लांट मेडिकल कॉलेज में लग जाने से मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी नहीं होगी जिससे मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों का इलाज होने में किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार राय, मुख्य चिकित्सा धिकारी डॉ ए.के.श्रीवास्तव, आकस्मिक चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश चतुर्वेदी, डॉ बहिनिया आदित्य, डॉ सुरेन्द्र, डॉ योगेश पाल, डॉ अमित तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, सुरेन्द्र पासवान,ओ पी यादव,अशोक पाण्डेय, सलाउद्दीन,अंजित पासवान, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित मेडिकल कालेज के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।