जिला चिकित्सालय में 100 एल पीएम आक्सीजन प्लांट ने काम करना शुरू , अब जिले में नहीं होगी आक्सीजन की कमी_संदीप पांडे की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जिले के जिला चिकित्सालय में सौ एल पी एम ऑक्सीजन प्लांट ने कल से काम करना शुरू कर दिया है। अब दस बेड के मरीजों को लगातार 24 घंटे ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा सकेगी । इस प्लांट के शुरू होने से ऑक्सीजन के जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिली है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए पीएम केयर्स फंड से सिद्धार्थनगर जिले में भी ऑक्सीजन प्रोडक्शन के कई प्लांट स्वीकृत हुए थे। स्वीकृत हुए ऑक्सीजन प्लांट मौजूदा समय में बनकर तैयार हैं। जिसमें ज़िला अस्पताल में 570 ,260,100 और 45 एलपीएम के प्लांट शामिल है। यानी मौजूदा समय में अगर सभी प्लांट ऑन कर दिए जाएं तो जिला अस्पताल में करीब 1हज़ार मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी । ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने को लेकर सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि फिलहाल जिला अस्पताल में 100 एल एमपी का एक प्लांट आवश्यकतानुसार शुरू किया गया है । बाकी प्लांट भी तैयार हैं जैसे-जैसे जरूरत पड़ेगी प्लांट को चालू कर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कहा कि सभी प्लांट से करीब 1हज़ार बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती है। सीएमओ ने बताया कि जिले के अन्य पीएचसी सीएचसी पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।