उत्तर प्रदेश में महिलाओं को नहीं माफियाओं को है डरने की जरूरत: गीता शाक्य_ धनीराम खंडेलवाल की रिपोर्ट
भाजपा की राज्यसभा सांसद एवं यूपी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता शाक्य प्रदेश के छह जनपदों में प्रवास के क्रम में 18 ता को मथुरा आगमन हुआ इस प्रवास का आरंभ उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन से करा और जिला भाजपा कार्यालय पर उन्होंने कार्य समिति की सदस्यों की परिचयात्मक बैठक ली उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं ने वीरांगनाओं की तरह युद्ध लड़ने से लेकर जौहर तक एक गौरवशाली इतिहास लिखा है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से लेकर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तक सभी बहनों का सम्मान के लिए आगे आए हैं और विभिन्न नीतियों एवम रीतियों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासरत हैं। महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पूजा चौधरी जी के नेतृत्व में 12 मण्डल अध्यक्षों ने तथा पदाधिकारी बहनों ने स्वागत किया। संचालन महानगर महिला मोर्चा महामंत्री रश्मि शर्मा ने किया । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को “सेवा संकल्प”के रूप में पूरे सप्ताह भाजपा प्रदेश स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों को करेगी इसी क्रम में मथुरा में 18तारीख को मोदी जी के 71 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में कोरोनावायरस (कोविड-19) काल में 10 आंगनवाड़ी 20, आशाबहन,20 स्वास्थ्यकर्मी एवं 11 स्वच्छताकर्मी ब 71 बहनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।मंच पर रहीं क्षेत्रीय अध्य्क्ष मधुलिका राघव , महिला मोर्चा प्रभारी नीरू सक्सेना जी ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शुभा कौशिक जी,साथ रहीं , महामंत्री वंदना अरोड़ा, पूनम गौर महिमा अरोड़ा, कोषाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल , रिचा वर्मा,रश्मि चतुर्वेदी, माधुरी, शशि शुक्ला जी