जनपद बस्ती , उत्तर प्रदेश करंट की चपेट से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हुई मौत एक गंभीर।
पी
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना के जमुनिजोत गांव में करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आप को बता दें मृतिका मैना देवी गोद में 8 महीने का बच्चा लेकर पंखे का प्लग बिजली के बोर्ड से लगा रही थी, पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आ गई, पास में खड़े दो बच्चे अपनी मां को करंट लगता देख छुड़ाने की कोशिश करने लगे, मां समेत 4 बच्चे करंट की चपेट में आ गए, परिजनों ने करंट की चपेट में आये 4 लोगों को अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मां समेत दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, एक बच्चे को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, एसपी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर 12 बजे एक ही परिवार के 4 सदस्यों को इलेक्ट्रिक शॉक लगने की सूचना मिली, तीन लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, एक 4-5 साल की बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उस की हालत गंभीर है, मौके पर पुलिस है, पीड़ित परिवार की मदद की जा रही है ।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय , जितेंद्र कुमार