संतकबीरनगर में बुजुर्ग की हत्या कर लूट, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
यूपी के संतकबीरनगर जिले से बड़ी खबर सामने आई जहां के छाछापार गांव चौराहे पर स्थित दुकान के बाहर सो रहे बुजुर्ग की बीती रात्रि में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या करके दुकान में रखे 1 लाख रुपये की लूट कर फरार हो चले। बुजुर्ग जगदीश चौधरी की हत्या होने से गांव में हड़कंप मच गया, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और महकमे के आलाधिकारी एसपी डॉ कौस्तुभ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची जो हर एंगल से घटना की जांच में जुटी रही।
आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छाछापार की है, जहां दुकान के बाहर तख्त पर सो रहे 67 वर्षीय जगदीश चौधरी नामक व्यक्ति की रात में हत्या कर दुकान में रखा 1 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की गई, वही पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने घटनास्थल जायजा लेते हुए बताया कि पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि छाछापार गांव में 67 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई है पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम को को लगा दिया गया है जल्द ही घटना का अनावरण होगा।जबकि मृतक के बेटे ने बताया कि लूट के इरादे से उसके पिता की हमलावरों ने हत्या कर दुकान में रखा एक लाख रुपये ले गए।