जनपद सिद्धार्थ नगर: स्वास्थ्य जागरूकता अभियान हुआ सम्पन्न ।
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत आवश्यक बैठक आज बांसी के आनंत पैलेस में किया गया जिसमें सभी साथी इस बैठक में अपने साथ अन्य दो दो सदस्यों को भी साथ लेकर आने के लिए कहा गया बैठक का मुख्य उद्देश्य और आर्युवेद से जुड़े हुए विशेष जानकारियां एवं कब दवा खाए क्यों खाएं कैसे खाएं पर विशेष जानकारी दी गई जिसमें सभी सदस्य ध्यान रखें कि अपने साथ डायरी और पैन लेकर अवश्य मीटिंग में आने के लिए कहा गया जिसमें पुष्पेंद्र सक्सेना दिलीप कुमार महेश कुमार संगीता यादव सुनीता देवी सुधा यादव कुसुम देवी मीना देवी सुनीता देवी शकुंतला देवी सच्चिदानंद ज्ञानदास वर्मा मीना पूनम अर्चना सुमन सीमा देवी शालिनी देवी सुंदरी रेशमा आदि महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे
संवाददाता , सन्दीप पाण्डेय