गोरखपुर पहुंची कानपुर से एसआईटी की टीम रामगढ़ ताल स्थित कृष्णा होटल में कर रही है जांच पड़ताल
जी हां आपको बता दें कानपुर के रियल स्टेट के व्यवसाई की रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा होटल में मौत के मामले को लेकर एसआईटी टीम गठित गठित की गई थी उसी के मद्देनजर आज कानपुर से एसआईटी टीम गोरखपुर पहुंची कृष्णा होटल में हत्या के मामले का सीन रीक्रिएशन किया जा रहा है एसआईटी की टीम यह भी सुनिश्चित करेगी कि होटल से हॉस्पिटल तक जाने में कितना समय लगा और हॉस्पिटल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज तक जाने में कितना समय लगा उसका भी पूरा ब्यौरा एसआईटी टीम लेगी लेकिन उसके पहले रामगढ़ ताल स्थित कृष्णा पैलेस होटल में एसआईटी की टीम पहुंची जहां पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे उनकी मौजूदगी में पूरे वाक्या का सीनरी क्रिएट किया जा रहा है।