“सुबोध” का पत्ता काट BSP ने आफ़ताब आलम “गुड्डू” को बनाया प्रत्याशी
संतकबीरनगर:-बीएसपी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद विधानसभा सीट के लिए पहले से घोषित प्रभारी प्रत्याशी सुबोध चंद यादव को हटाकर अब आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू का प्रभारी प्रत्याशी बनाया गया जिसकी घोषणा आज जिले के NH 28 मनियरा स्थित एक निजी मैरेज हाल में हुई मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद खरवार ने की। आपको बता दें कि वर्ष 1999 से बसपा से जुड़े आफ़ताब आलम पिपराइच विधानसभा से चुनाव लड़ने के साथ 2019 लोकसभा चुनाव डुमरियागंज सीट से पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ चुके हैं। लंबे समय से पार्टी के लिए एक फ्रंट लाइन कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए आफ़ताब आलम ने गोरखपुर और बस्ती मंडल में बूथ और सेक्टर लेबल पर पार्टी को लगातार मजबूती प्रदान करते चले आ रहे थे जिसका बड़ा इनाम देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें खलीलाबाद विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ उनकी पहचान और खासियत यह है कि वो अपनी कार्यशैली की वजह से सीधे कार्यकर्ताओं से टच में रहकर उनका हौंसलाफ़जाई करते रहतें है जिससे उनकी दावेदारी आज पुख्ता हुई और वो खलीलाबाद विधानसभा सीट के प्रभारी प्रत्याशी बनाये गए। गौरतलब हो कि पूर्व में घोषित प्रभारी प्रत्याशी सुबोध चंद यादव पूर्व सांसद भालचंद यादव के बेटे हैं जो बसपा से काफी पहले इटावा विधानसभा सिद्धार्थनगर से चुनाव लड़ चुके है, जिनके स्थान पर पार्टी ने आफ़ताब आलम को प्रभारी प्रत्याशी बनाया है। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम ने कहा कि बसपा अपने शासनकाल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच है और इस बार क चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में विकास नाम की कोई चीज नही दिखाई दी,नौजवान किसान सब इस सरकार में परेशान है, सपा को बेदम पार्टी करार देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में चुनाव लड़ने का दम ही नही बचा है, ऐसे में जनता बेहतर कानून व्यवस्था और विकास के नाम पर बसपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है।अपने चुनावी एजेंडे को लेकर उन्होंने कहा कि उनके एजेंडे में किसान और नौजवान पहली प्राथमिकता में है जिनके लिए हम बेहतर से बेहतर करेंगे।उन्होंने कहा कि युवाओं की दक्षता के मुताबिक उन्हें नौकरियां दिलाने पर हमारा पूरा फ़ोकस होगा। इस दौरान मुख्यातिथि जोनल कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद खरवार ने आफ़ताब आलम की तारीफ करते हुए कहा कि आफ़ताब आलम पार्टी के पुराने और जमीनी कार्यकर्ता है जिन्हें बहन जी के निर्देश पर पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है,राजनीति में आफ़ताब आलम का बहुत बड़ा कद है। जोनल कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद खरवार ने सत्तारुढ़ दल भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में चोरी डकैती हत्या चरम पर है, रक्षक ही इस सरकार में भक्षक बन बैठे हैं, भाजपा के लोग कानून की धज्जियां उड़ा गुंडई पर उतर आए हैं, प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था बेलगाम हो चुकी है।चुनाव में हमारी पार्टी किसी भी दल से बिना गठबंधन किये ही चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते हुए प्रदेश में विकास के साथ कानून का राज स्थापित करेगी।इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवान दास,जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम, बस्ती मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी केके गौतम, यशोदानंद निषाद,पूर्व जिलाध्यक्ष झिनकान प्रसाद,समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।