संत कबीर नगर कई वर्षों से उपेक्षित प्रार्थमिक विद्यालय का पूरा हुआ कायाकल्प
सेमरियावां,संतकबीरनगर। विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोहरियावां के राजस्व गांव मंगुआ में स्थित प्राथमिक विद्यालय का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की मेहनत से दिन बहुरने लगा है। वर्षों से उपेक्षित इस प्राथमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो गया है। यही कारण है कि गांव में खुशी का माहौल है।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोहरियावां के राजस्व गांव मंगुआ में लगभग वर्षों पूर्व प्राथमिक विद्यालय स्थापित किया है इससे पहले यह बगल में स्थित दूसरे भवन में चल रहा था भवन की हालत जर्जर होने के बाद इसका बीस साल पहले नये भवन का निर्माण कार्य कराया गया था जो कि विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता और मरम्मत के अभाव में यह भवन जर्जर हालत में पहुंच गया था जिसको गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद ने कायाकल्प योजना के तहत विभाग को प्रस्ताव दिये थे विभागीय अनुमति मिलने के बाद विद्यालय का भवन, अतिरिक्त कक्ष, शौचालय, किचन का जीर्णोद्धार कराया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद ने बताया कि विद्यालय में बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। विद्यालय को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालय की चहारदीवारी का भी निर्माण कराया जायेगा।