ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद ने बिगरामीर में निर्माणाधीन पंचायत भवन का किया निरीक्षण।
रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
सेमरियावां(संतकबीरनगर)।
मंगलवार को विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव बिगरामीर में निर्माणाधीन पंचायत भवन का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद ने निरीक्षण किया।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव बिगरामीर में निर्माणाधीन पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हाफिज अब्दुल हक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम सचिवालय का दर्जा प्राप्त पंचायत भवनों के निर्माण कार्य से ग्रामीणों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। ग्रामीणों को ब्लाक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य वरीयता के आधार पर पूरा करने तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
इस दौरान गुफरान मुनीर, मुहम्मद इरफान, मुश्ताक अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।