जनपद सिद्धार्थ नगर धूमधाम से किया गया मूर्ति विसर्जन_संदीप पांडे की रिपोर्ट।
सिद्धार्थनगर त्रिलोकपुर थाना अन्तर्गत कई.स्थानो पर राप्ती नदी पर मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं ने नाचते गाते माता की मूर्ति के साथ दिखाई दिये शारदीय नवरात्रि मे गुलाल अबीर उडा़ते हुए मा दुर्गा के साथ पैदल यात्रा करते हुए नजर आये वहीं प्रशासन भी हर जगह से मूर्ति विसर्जन को लेकर मुस्तैद दिखाई दिया तथा हर नदी घाट पर पुलिस बल मौजूद रही
मान्यता है कि विसर्जन के दिन मां दुर्गा अपने आध्यात्मिक निवास कैलाश पर्वत पर वापस लौटती
कारण से मां दुर्गा के भक्तों के लिए इस दिन का आध्यात्मिक महत्व है. इस दिन कई व्यक्ति अपने उपवास का पारण करते हैं.-दुर्गा विसर्जन के दिन भक्त माता के मस्तक पर सिन्दूर लगाकर उनकी पूजा कर आरती उतारते हैं.-इसके पश्चात मां दुर्गा की प्रतिमा की सज्जा कर जुलूस के साथ विसर्जन के लिए नदी तक ले जाया जाता है वहीं भक्तों के द्वारा नृत्य करते हुए नदी घाट पर जाकर मा दुर्गा की विधिवत पूजन अर्चना कर विसर्जित करते हैं वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय ने सभी क्षेत्रवासियों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दिया ।