लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   जनपद सिद्धार्थ नगर  पुष्टाहार लदा ट्रक पलटा खाई में बच्चों और महिलाओं की सेहत सुधारने के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग पुष्टाहार पहुंचा रही है। इसको इधर-उधर भेजने में वाहन भी प्रयोग में आते हैं ऐसे में बांसी से इटवा ला रही पौष्टिक आहार वाहन जर्जर मार्ग होने की वजह से इटवा केंद्र के पास ही पानी में पलटी हो गई जहां पर उसमें लदा पौस्टिक आहार पूरी तरह से बर्बाद हो गया अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर जर्जर मार्ग है तो केंद्र यहां क्यों बनाया गया वही जब इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी बोलने से बचते हुए साफ नजर आए । [caption id="attachment_4307" align="alignnone" width="259"]रिपोर्टर संदीप पाण्डेय सिद्धार्थ नगर से संदीप पाण्डेय की रिपोर्ट[/caption]
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जनपद सिद्धार्थ नगर  पुष्टाहार लदा ट्रक पलटा खाई में

 

जनपद सिद्धार्थ नगर  पुष्टाहार लदा ट्रक पलटा खाई में

बच्चों और महिलाओं की सेहत सुधारने के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग पुष्टाहार पहुंचा रही है। इसको इधर-उधर भेजने में वाहन भी प्रयोग में आते हैं ऐसे में बांसी से इटवा ला रही पौष्टिक आहार वाहन जर्जर मार्ग होने की वजह से इटवा केंद्र के पास ही पानी में पलटी हो गई जहां पर उसमें लदा पौस्टिक आहार पूरी तरह से बर्बाद हो गया अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर जर्जर मार्ग है तो केंद्र यहां क्यों बनाया गया

वही जब इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी बोलने से बचते हुए साफ नजर आए ।

रिपोर्टर संदीप पाण्डेय
सिद्धार्थ नगर से संदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *