बाढ़ के दौरान जर्जर हुई सड़क,बनवाने की मांग। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के अंदुआ शनिचरा ,पेंड़रियाजीत,वीरपुर मार्ग का हाल।_रिपोर्टः मनोज शुक्ला।
सिद्धार्थनगर।बाढ़ के कारण भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में जर्जर हुई सड़कों से आने जाने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ गयी हैं,जिसपर चलने वाले राहगीर आएं दिन खराब सड़को पर गिर कर चोटिल हो रहे है।लोगो ने सीघ्र निर्माण करवाए जाने की मांग की है।
शाहपुर सिंगारजोत मार्ग पर आवागमन की मुसीबत जहां लोग झेल रहे हैं वहीं बाढ़ की भीषंण तबाही के बाद जर्जर हुई बिजवार बढ़ई, सेखुई गोबर्धन, अंदुआ शनिचरा, तेतरी पेंड़रियाजीत, वीरपुर मार्ग से प्रतिदिन आने जाने वाले दर्जनों गांवो के करीब सैकड़ो लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा आएं दिन इस मार्ग पर चलने वाले बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।क्षेत्र के परशुराम दूबे,नंन्द किशोर मिश्रा सदस्य क्षेत्र पंचायत, मयाराम पांण्डेय, मुकेश पाण्डेय, फारूक मलिक,नरेंद्र दूबे,गुडलेश श्रीवास्तव, लब्लू श्रीवास्तव,दिनेश तिवारी उर्फ छोटू आदि ने सड़क मार्ग को जल्द से जल्द निर्माण करवाए जाने की मांग की है।
इन गांवो के लोगों का होता है इस मार्ग से आवागमन।
बाढ़ के बाद जर्जर हुई अंदुआ शनिचरा तेतरी पेंड़रियाजीत, संपर्क मार्ग से वीरपुर एहतमाली, व कोहल,पेंड़रियाजीत, बढ़या,बिलरिया,तेनुई,मधुकरपुर चौबे,चंदनजोत,जुड़वनियां, बुढ़ियाटायर, नेहतुआ,आदि गांवो के लोगों के आने जाने का मुख्य मार्ग से जर्जर होने के कारण लोगों को करीब सात किमी अधिक दूरी तय कर भरवठिया, खुरपहव के रास्ते मन्नीजोत आना पड़ता है।