आम आदमी पार्टी के 300 युनिट फ्री बिजली का निकला पद यात्रा ।
बस्ती पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह आम आदमी पार्टी के 300 युनिट फ्री बिजली पद यात्रा का बस्ती मण्डल से आगाज हुआ, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह बस्ती पहुंचे, आम आदमी पार्टी ने 300 युनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है, और इस को लेकर बस्ती मण्डल से कार्यक्रम की शुरूआत की गई, उन्होंने कहा की इस प्रकार का कार्यक्रम 18 मण्डलों में आयोजित किया जाएगा, हम लोगों को यह बताना चाहते हैं की फ्री बिजली लोगों के जीवन की जरूरत है, वो आम आदमी पार्टी ही दे सकती है ये सपना केजरीवाल जी ने दिल्ली में पूरा करके दिखाया है, गढबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा की हम 403 सीटों पर चुनाव लड रहे हैं, 170 विधानसभाओं में हमने अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं जो हमारे सम्भावित प्रत्याशी होंगे, लोग हम से सवाल करते हैं की आप का वोट बैंक क्या है तो मैं लोगों से कहता हूं हमारा कोई ओट बैंक नहीं है, जिसको रोजगार चाहिए, फ्री बिजली के मुद्दे पर साथ आना चाहता है, जो अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और स्कूल चाहता है वो हमारा वोट बैंक है, आप सांसद ने कहा की 75 सालों में जाति और धर्मों के नाम पर वोट लिया गया, प्रदेश को क्या हासिल हुआ बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा मिड-डे-मील में नमक रोटी, ऐसी कानून व्यलस्था हाथरस जैसा कांड हो, मनीष गुप्ता का कांड हो, अरूण बालमीकी की हत्या कर दी जाए, आज आप देखिए क्या खबरें लगती है, पाटीदार एसएसपी फरार है इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या के मामले में अब तक हम लोग सुनते थे, चोर,डकैत, माफिया फरार यूपी में एसएसपी फरार, दरोगा फरार, सिपाही फरार, मंत्री फरार मंत्री का बेटा फरार, उन्होंने कहा की रामराज का मतलब लोगों का जीवन खुशहाल हो वो बेफिक्र होकर अपना जीवन जी सके, क्या हमें उत्तर प्रदेश में ऐसा महसूस होता है, जब यहां पर हम लोगों के ऊपर 17-17 मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं तो आम लोगों का क्या हाल होगा, एक बालमीकी समाज की गरीब बेटी को रात में जला दिया जाता है तो ये राम राज्य है, अरूण बालमीकी को पुलिस कस्टडी में मार दिया जाता है मनीष गुप्ता ब्यापारी को होटल में पुलिस द्वारा पीट-पीट कर मार दिया जाता है, क्या इसे राम राज्य कहते हैं, कोरोना महामारी में जब लोग मर रहे थे गंगा नदी के घोटों में लोशों को चील कौवे नोच रहे थे तो उस समय सरकार उस समय आक्सीमीटर और थर्मामीटर में दलाली खा रही थी ये राम राज्य हैं।