बस्ती मामूली कहासुनी हाथ पायी भिड़ंत में ठेले से उठाकर बांट से मारकर उतारा मौत के घाट ।
बस्ती थाना पुरानी बस्ती नईबाजार में सायकिल और मोटरसाइकिल की भिड़न्त हो गयी जिससे अक्षय जायसवाल व रिशु उर्फ बबुन्दर से विवाद हो गया । विवाद के दौरान अक्षय जायसवाल पुत्र अनिल जायसवाल निवासी ग्राम नईबाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती द्वारा तराजू व बाट से रिशु उर्फ बबुन्दर पुत्र बिहारीलाल निवासी ग्राम नरहरिया थाना पुरानी बस्ती उम्र करीब 18 वर्ष उपर वार कर दिया जिससे वह मौके पर गिर गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने रिशु उर्फ बबुन्दर को मृत घोषित कर दिया गया, मृतक को कहां चोट लगी है कैसे चोट लगी इस बात का कोई भी नहीं बता पा रहा है मृतक के शरीर पर कोई भी जाहिरा चोट नहीं है पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी रुधौली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निरीक्षक पुरानी बस्ती मौके पर पहुंचे, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है ।