जनपद सिद्धार्थ नगर , यूपी पीस पार्टी के जन्सम्पर्क कार्यालय का किया गया उद्घाटन।_संदीप पांडे की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर में आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी करते हुए बलुआ चौराहा पर शनिवार को पीस पार्टी के जन्सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन किया।
जनसंपर्क कार्यालय पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीस पार्टी के स्टार प्रचारक तथा राष्ट्रीय महासचिव अरबाब फारूकी ने पार्टी की नीतियों को बताया। महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार, नफ़रत की राजनीति से प्रभावित दुष्परिणाम पर लोगों से विचार-विमर्श करने के लिए कहा। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अयूब के मिशन को बताया। उन्होंने देश की एकता और अखण्डता के लिए हिन्दु-मुस्लिम एकता पर बल दिया। आगे कहा कि पीस पार्टी ने इसी लिए नारा दिया कि देश में एकता का राज चलेगा, हिन्दु-मुस्लिम साथ चलेगा।
इसी क्रम में विधानसभा प्रभारी युवा, इंजीनियर अमित कुमार मिश्रा ने इटवा जैसे पिछडे क्षेत्र से बेरोजगारी, अशिक्षा दूर करने और रोजगार बढ़ाने के संसाधन बढाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हुसैन अहमद तथा संचालन पीस पार्टी प्रदेश महासचिव अब्दुर्रहमान ख़ान नूरी ने किया।