जनपद सिद्धार्थ नगर , यूपी मंहगाई हटाओ भाजपा भगाओ निकला पदयात्रा ।
कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के आवाहन पर 14 नवम्बर से 24 नवम्बर तक चलने वाले मंहगाई हटाओ भाजपा भगाओ पदयात्रा जिले में कांग्रेसियों ने निकली ये पद यात्रा शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर चौराहे से होते हुए झकहिया से संग्रामपुर में इसका समापन हुआ इस यात्रा में मंहगाई हटाओ भाजपा भगाओ जैसे सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए गए ।
कांग्रेस जिला चेयरमैन नादिर सलाम ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है महगाई चर्म पर है सरकार ने किसानों के साथ अन्नय किया है सरकार की गलत नीतियों की वजह से लगभग 700 किसान शहीद हुए हैं जिस तरह से सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिया है और पीछे हटी है उसी तरह से मंहगाई के खिलाफ भी पीछे हटना पड़ेगा ।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय , इसरार अहमद