सुल्तानपुर सीएम का पुतला फूंकने पर कांग्रेसियों के खिलाफ FIR, एक दर्जन नामजद और 25 अज्ञात पर हुआ केस_रिपोर्ट_अज़हर अब्बास
सुलतानपुर—पुलिस अधीक्षक (SP) ऑफिस के निकट सीएम योगी का पुतला फूंकने कांग्रेसियों को महंगा पड़ गया है। कोतवाली नगर में आज एक दर्जन कांग्रेसी नेताओं समेत लगभग 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। क्षेत्राधिकारी नगर (CO City) राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि रविवार को आयोजित टीईटी के दौरान कांग्रेसियों की ओर से प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा की अगुवाई में सलीम हायर सेकेंडरी स्कूल के पास प्रियंका गांधी के प्रतिज्ञा पत्र वितरण के लिए शिविर लगाया गया था। कांग्रेसियों की ओर से अभ्यर्थियों को पत्रक वितरित किया जा रहा था। इस दौरान टीईटी का पेपर लीक होने की सूचना पर कांग्रेसी सड़क पर उतर पड़े। कांग्रेसियों ने सरकार पर पेपर लीक कराने व अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक दिया था।
शाम को मुचलके पर थे छूटे
सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया था। शाम को पुलिस ने कांग्रेसियों को उप जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था जहां एसडीएम ने मुचलके पर कांग्रेसियों को रिहा कर दिया। अब इस मामले में आज कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा, शकील, रणजीत सलूजा व अन्य के विरुद्ध 7 सीएलए एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है।