संत कबीर नगर से सहारा समय के पूर्व पत्रकार ओपी त्रिपाठी का निधन शुक्रवार देर रात्रि को लिया अंतिम सांस पत्रकार जगत में शोक की लहर।
सहारा समय के पूर्व पत्रकार ओपी त्रिपाठी का देर रात्रि निधन अपने आवास पर बस्ती ली अंतिम सांस। ओपी त्रिपाठी जी लगभग 25 वर्षों से पत्रकारिता जगत में एक अमिट छाप छोड़ते हुए समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध को उजागर करने का काम किया। साथ ही पीड़ित एवं मजलूमों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहे। बस्ती, संत कबीर नगर के सभी लोग इन्हें सदा याद करेंगे।