पश्चिम बंगाल: राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण संस्थान पश्चिम बंगाल में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे जिला स्काउट मास्टर सिद्धार्थ नगर के महेश कुमार।
राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम कुरसांग दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में चल रहे नवीं राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों से आये हुए स्काउट और गाइड जिसमें अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश,हरियाणा, मध्य प्रदेश, उड़िसा, दिल्ली, कर्नाटक एवं बिहार शामिल हैं। यह कार्यक्रम दिनांक 06/12/2021 से 10/12/2021 तक संचालित है जिसमें जनपद सिद्धार्थ के जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार अपने स्काउट टीम के साथी जितेंद्र कुमार, रामप्रवेश यादव,सोनू,सूरज सिंह, दिवस शर्मा,अभय गौड़ एवं सुमित चौरसिया के साथ उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भारत स्काउट और गाइड नयी दिल्ली के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन का उद्देश्य महज इतना है कि देश के युवा स्काउट और गाइड जीवन को विषम परिस्थितियों में भी जीने का साहस एवं आत्मविश्वास भर सकें तथा विभिन्न प्रदेशों से आए हुए प्रतिभागियों के संस्कृति, भाषा तथा रहन सहन को सीखें और संकट में देश के प्रति समर्पित होकर समाज की सेवा कर सकें।
इसके लिए राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में ट्रेकिंग,हाइकिंग,रैफ्टिंग ,बंजी जंपिंग, रैपलिंग,रोप क्लाइम्बिंग, स्काई सायकिंग,अब्स्टैकिंग, हार्स रायडिंग,अर्चरी, सूटिंग,गायन, माउंटेनियरिंग, नृत्य, लीडरशिप, एवं कलात्मक कौशल सिखाया जाता है। इस तरह के प्रशिक्षण को हासिल कर प्रदेश एवं जनपद को स्काउट और गाइड की टीम स्काउटिंग विषय को जनपद सिद्धार्थ नगर के बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्र-छात्राओं को निरंतर प्रशिक्षित करेगा।