संत कबीर नगर: सोशल मीडिया में सेमरियावां प्रमुख ने फ़ोटो किया वॉयरल, जाने क्या है पूरा मामला?
संतकबीरनगर-जिले की राजनीति में उठापटक को बल देने वाला एक पोस्टर जमकर वॉयरल हो रहा है, यह पोस्टर फोटो किसी और ने नही बल्कि जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने वॉयरल किया है, सोशल मीडिया में गत दिनों से सदर बीजेपी विधायक को लेकर चली आ रही चर्चा के मद्देनजर इस फोटो/पोस्टर ने ये पुख्ता प्रमाण दिया है कि बीजेपी विधायक जय चौबे अब साइकिल का दामन थाम आगामी 12 दिसम्बर को आयोजित रैली में सहभागी बनने के लिए लखनऊ जा रहें हैं। सोशल मीडिया में सेमरियावां प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज के द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों औऱ उनके लिखे शब्दो पर यदि गौर करें तो पोस्टर के अखिलेश मुलायम-भीष्म शंकर पूर्व सांसद संतकबीरनगर के साथ स्थानीय सदर बीजेपी विधायक जय चौबे की तस्वीर छपी हुई है और नीचे ये लिखा है कि ” हरि हरि शंकर, बम बम शंकर, जय जय शंकर, लखनऊ चलो, 12 दिसम्बर दिन रविवार। प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज के इस पोस्ट ने जिले की राजनीति में गर्माहट ला रखी है, लोगों को अभी भी यकीन नही आ रहा कि सदर बीजेपी विधायक जय चौबे सपा का दामन थाम चुके हैं।प्रमुख प्रतिनिधि सेमरियावां सदर विधायक जय चौबे के करीबी माने जाते हैं, ऐसे में हम यदि समीक्षा करे तो वो अब साइकिल पर सवार हो चुके हैं। पूरे मामले पर सदर BJP विधायक जय चौबे से जब हमारे संवाददाता साहिल ख़ान ने सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उनका नम्बर नॉट रिचेबल बताया, अब ये तय नही हो पा रहा है कि क्या वाकई में बीजेपी विधायक जय सपा में शामिल हो गए हैं, क्या मुमताज के दावे सही हैं?.