जनपद सिद्धार्थ नगर: सिनेस्टार हेमामालिनी ने जनसभा को किया सम्बोधित
सिद्धार्थनगर जिले के इटवा विधानसभा BJP प्रत्यासी सतीश चंद्र दिवेदी के समर्थन में तरहर गांव में पहुंची सिनेस्टार व मथुरा सांसद हेमा मालिनी।
जनसभा को संबोधित किया BJP प्रत्यासी को जिताने की अपील की। इस दौरान भारी संख्या में जनता मौजूद रही। मीडिया से बात करते हुए हेमा मालनी ने कहां उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बड़ी है सभी का विकास हुआ है इसलिए BJP की पुनः सरकार बनेगी जनता हमारे साथ है।काशी मथुरा पर उन्होंने कहा मथुरा में बहुत विकास करना बाकी है।
सिद्धार्थनगर से संदीप पांडे की रिपोर्ट