लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/08/sd2.mp4"][/video] सिद्धार्थनगर ज़िले में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर गुस्साए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला को लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जहां उसकी चिंता जनक बनी हुई है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामला मोहन थाना क्षेत्र के गोपी जोत गांव का है। गंभीर रूप से घायल साविद खातून के भाई मुनीर ने घटना के बारे में बताया कि कल शाम में उसकी बहन के बच्चों और बहन की देवरानी के बच्चों से आपस में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस झगड़े से गुस्साए उसकी बहन की देवरानी अपने पति मुकीम, सलमान और ससुर हजारी के साथ मिलकर उसकी बहन को घर मे घुस कर लात घुसा और डंडों से बुरी तरह मारने पीटने लगे। इस मारपीट में उसकी बहन का सर दो जगह फ़ट गया और उसके पूरे बदन में लाठी-डंडों के निशान बन गए। पीड़िता के भाई ने कहा कि उनको जब इस बात की खबर हुई तो वह अपनी बहन को लेकर तत्काल मोहाने थाने पर गए जहां से उसे बर्डपुर अस्पताल भेजा गया और वहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन के सर में दो जगह करीब 12 टांके लगे हैं जबकि पूरे बदन में बुरी तरह चोट के निशान हैं। पीड़िता के भाई का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने उनकी बहन की पिटाई करने वालों पर किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है। हालांकि इस मामले में सीओ सदर प्रदीप यादव ने बताया कि कल रात में मारपीट की इस घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस ने समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है । वहां से मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद लगाए गए धाराओं में संशोधन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट: विशाल गुप्ता यूपी हेड लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

मामूली विवाद को लेकर गुस्साए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला को लाठी-डंडों से मारकर घायल

सिद्धार्थनगर ज़िले में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर गुस्साए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला को लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जहां उसकी चिंता जनक बनी हुई है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामला मोहन थाना क्षेत्र के गोपी जोत गांव का है। गंभीर रूप से घायल साविद खातून के भाई मुनीर ने घटना के बारे में बताया कि कल शाम में उसकी बहन के बच्चों और बहन की देवरानी के बच्चों से आपस में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस झगड़े से गुस्साए उसकी बहन की देवरानी अपने पति मुकीम, सलमान और ससुर हजारी के साथ मिलकर उसकी बहन को घर मे घुस कर लात घुसा और डंडों से बुरी तरह मारने पीटने लगे। इस मारपीट में उसकी बहन का सर दो जगह फ़ट गया और उसके पूरे बदन में लाठी-डंडों के निशान बन गए। पीड़िता के भाई ने कहा कि उनको जब इस बात की खबर हुई तो वह अपनी बहन को लेकर तत्काल मोहाने थाने पर गए जहां से उसे बर्डपुर अस्पताल भेजा गया और वहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन के सर में दो जगह करीब 12 टांके लगे हैं जबकि पूरे बदन में बुरी तरह चोट के निशान हैं। पीड़िता के भाई का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने उनकी बहन की पिटाई करने वालों पर किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।

हालांकि इस मामले में सीओ सदर प्रदीप यादव ने बताया कि कल रात में मारपीट की इस घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस ने समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है । वहां से मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद लगाए गए धाराओं में संशोधन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: विशाल गुप्ता यूपी हेड लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *