बस्ती 9 अगस्त, लाइव भारत समाचार :-मोहर्रम झंडे जुलूस के साथ तिरंगे का सम्मान कर निकला जुलूस।जिले में शांति ब्यवस्था बनी रहे जुलूस में किसी तरह कि दिक्कत न हो जगह जगह पीएसी व पुलिस बल तैनात रही,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ भ्रमण करते रहे। जुलूस में वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगी रही ।जिले में चारो तरफ हर थाने के अन्तर्गत शांति ब्यवस्था कायम रही।शांति ब्यवस्था से ताजिया कर्बला तक पहुंचा ।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार