बस्ती, लाइव भारत समाचार:-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह के समापन अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट स्टेडियम में सामूहिक तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति के निर्देशन में स्काउट गाइड, होमगार्ड,अधिवक्ता संगठन, रेड क्रॉस सोसाइटी,आई एम ए चिकित्सक संगठन,के लोगो ने रैली में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य, खादी ग्रामोद्योग,पंचायत राज, उद्यान,मत्स्य, कृषि उद्योग,डूडा,ग्रामीण आजीविका मिशन,कौशल विकास मिशन,पराग देरी दुग्ध संघ,खाद्य एवं आपूर्ति,समाज कल्याण,द्वारा मनोरम झांकी निकाली गई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी,डॉ0राजेश कुमार प्रजापति ने सभी को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एव मोमेंटो देकर सम्मानित किया।आजादी का अमृत महोत्सव 11से17अगस्त तक मनाया गया कार्यक्रम के अंतिम दिन शाम को जी जी आई सी इंटर कॉलेज में प्रख्यात कवियों द्वारा कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवस्तव,डॉ0सी एल का कन्नौजिया, डॉ0ए0के0कुशवाहा,डॉ0अश्वनी तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0इंद्रजीत प्रजापति,कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन राजेन्द्र नाथ तिवारी, वरि0पत्रकार विनोद उपाध्याय, मीडिया दस्तक अशोक श्रीवास्तव, राम सजन यादव,आई एम ए के डॉ0अनिल श्रीवास्तव,संजय शर्मा ,कुलदीपसिंह,सिख वेलफेयर सोसायटी के सरदार जगवीर सिंह,कुलविंदर सिंह,सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्तिथि रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार